Home » Punjab » मुख्यमंत्री ने जे.के. ग्रुप को लुधियाना साइकिल वैली में यूनिट स्थापित करने के लिए 17 एकड़ ज़मीन का आवंटन पत्र सौंपा

मुख्यमंत्री ने जे.के. ग्रुप को लुधियाना साइकिल वैली में यूनिट स्थापित करने के लिए 17 एकड़ ज़मीन का आवंटन पत्र सौंपा

राज्य में जे.के. ग्रुप द्वारा 150 करोड़ रुपए की लागत से पहला यूनिट स्थापित करने की योजना का स्वागत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को लुधियाना की हाईटेक वैली में 40 करोड़ की कीमत वाली 17 एकड़ ज़मीन का आवंटन पत्र सौंपा।
ग्रुप द्वारा साइकिल वैली में कोरूगेटिड पैकेजिंग पेपर का उत्पादन यूनिट स्थापित किये जाने की योजना है।  यह पंजाब में 15 दिनों के भीतर बड़ी स्तर की निवेश योजना वाला दूसरा बड़ा ग्रुप है। हाल ही में आदित्य बिरला ग्रुप ने राज्य में ज़मीन ख़रीदी और 1500 करोड़ रुपए के निवेश वाले दो प्रोजेक्टों को अंतिम रूप दिया।
मुख्यमंत्री ने जे.के. ग्रुप को मौजूदा यूनिट स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया और उम्मीद जताई कि भविष्य में और ज्यादा निवेश राज्य में होगा। उन्होंने ग्रुप को यह भी भरोसा दिया कि इस प्रोजैक्ट को व्यापारिक रूप में चलाए जाने के दौरान हर प्रकार की मदद दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी निवेशक समर्थक नीति और आकर्षक सुविधाओं के कारण पंजाब अब पूरे देश में निवेश करने के लिए सबसे पसंदीदा राज्य बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि इनवैस्ट पंजाब द्वारा बीते चार सालों दौरान 2900 से ज़्यादा प्रोजैक्ट प्रस्तावों के द्वारा 91000 करोड़ रुपए के निवेश लाने में मदद की गई है और इनमें से 50 प्रतिशत में व्यापारिक उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर संतोष जताया कि राज्य में कोविड-19 महामारी दौरान भी बड़े स्तर पर निवेश हुआ है।
इस ग्रुप के यूनिट द्वारा मूलभूत तौर पर कच्चा माल जैसे कि वेस्ट पेपर, की देश के अलग-अलग हिस्सों से खरीद करके तैयार माल की सप्लाई की जाएगी जोकि कोरूगेटिड (तह वाला) पैकेजिंग पेपर होगा और पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों के उद्योगों को भी इसकी सप्लाई की जाएगी। इससे पंजाब के वेस्ट पेपर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और राज्य में इस यूनिट की मौजूदगी से स्थानीय स्तर के उद्योगों को राज्य में से ही पैकेजिंग का सामान हासिल करने में मदद मिलेगी जिससे उनकी वस्तुएँ किफ़ायती कीमत पर उपलब्ध होंगी। इसके अलावा ज़्यादातर उत्पादों की खपत राज्य में ही होने के कारण राज्य के जी.एस.टी. राजस्व में वृद्धि भी होगी।
इनवैस्ट पंजाब के सी.ई.ओ. रजत अग्रवाल ने राज्य की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी इनवैस्ट पंजाब, जिसे भारत सरकार द्वारा हाल ही में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली एजेंसी घोषित किया गया है, के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि लुधियाना में हाईटेक साइकिल वैली संभावी निवेशकों को ‘प्लग एंड प्ले’ प्रकार का उच्च गुणवत्ता वाला ढांचा मुहैया करवा रही है और यही कारण है कि हीरो साईकल्स, आदित्य बिरला ग्रुप, जे.के. पेपर लिमिटेड और हीरो साईकल्स लिमिटेड जैसे प्रसिद्ध औद्योगिक समूहों द्वारा वैली में पहले ही अपने यूनिट स्थापित कर दिए गए हैं जोकि हर साल चार मिलियन साइकिल की उत्पादन क्षमता रखते हैं जिनमें खासतौर पर ई-बाइक और प्रीमियम बाइक शामिल हैं। रजत अग्रवाल ने आगे कहा कि जे.के ग्रुप द्वारा अपने संभावी प्लांट का निर्माण जल्द शुरू करने और एक साल के अंदर व्यापारिक उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए जे.के. पेपर लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरैक्टर हर्ष पति सिंघानिया ने पंजाब के बढ़िया औद्योगिक माहौल और नीतियों और व्यापार करने के लिए अनुकूल वातावरण को राज्य में निवेश करने का बड़ा कारण बताया।
इस मौके पर हर्ष पति सिंघानिया के बेटे और जे.के. ग्रुप के डेयरी एंड फूड बिज़नेस के प्रमुख चैतन्य हरि सिंघानिया भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। राज्य में किसान भाईचारे की भलाई की संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उनको डेयरी और खाद्य क्षेत्र में राज्य में निवेश के मौके तलाशने के लिए आमंत्रित किया।
इस मौके पर मुख्य सचिव विनी महाजन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव निवेश प्रोत्साहन हुस्न लाल, सलाहकार निवेश प्रोत्साहन मेजर बी.एस.कोहली और पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम की मैनेजिंग डायरेक्टर नीलिमा भी उपस्थित थे।