Home » Chandigarh » पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ के हत्थे चढ़ा 2 करोड़ के गबन का आरोपी आढ़ती, जांच जारी

पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ के हत्थे चढ़ा 2 करोड़ के गबन का आरोपी आढ़ती, जांच जारी

पंचकूला में डिटेक्टिव स्टाफ की ओर से आढत की दुकान में 2 करोड़ रुपयें का गबन करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। आरोपी की पहचान पहचान नितिन सिंगला पुत्र प्रवीण कुमार वासी डिफैन्स कालोनी अंबाला कैंट के रूप में हुई है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय सिंघल पुत्र विनोद कुमार निवासी रायपुररानी पंचकूला ने शिकायत दी थी कि नई अनाज मंडी रायपुररानी पंचकूला में उसकी आढत की दुकान है। जिसे उसने दो सगे भाई नितिन सिंगला व हर्ष सिंगला पुत्र प्रवीण कुमार सिंगला को पिछले 10-12 साल से काम काज संभालने के लिए रखा हुआ है जो कि सारा पैसे का लेन देन देखते हैं ।

किसानों की शिकायत के बाद चला पता

अमर उजाला की रिपोर्ट अनुसार संजय सिंगला को किसानों की तरफ से शिकायत मिली कि बिना किसी अनाज की खरीद के उनके परिवार के सदस्यों और उनके नाम के चेक खातों में जमा करवाए जा रहे हैं। चेक जारी कर किसानों से आरोपी हर्ष सिंगला और नितिन सिंगला नकद राशि वापस ले रहे हैं। लगातार शिकायत मिलने के बाद संजय सिंगला ने ऑडिट सीए से करवाया। ऑडिट में पता चला कि आरोपी नितिन सिंगला और हर्ष सिंगला ने मिलकर दो करोड़ रुपये का गबन किया है।

1.20 करोड़ की एफडी करवाई

सीए की ओर से की गई जांच में पता चला कि आरोपी हर्ष सिंगला और नितिन सिंगला की तरफ से 1.20 करोड़ रुपये की एफडी बनवाकर बैंक में जमा कराई गई है। बाकी पैसा भी उन्होंने अपने रिश्तेदार के खातों में डाली है। दो करोड़ के गबन की बात हर्ष सिंगला और नितिन सिंगला ने मान ली है। इसके बाद भी रुपये संजय सिंगला को वापस नहीं किया गया। पैसा मांगने पर संजय सिंगला को आरोपियों ने धमकाया।

इस पर रायपुररानी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हर्ष सिंगला, नितिन सिंगला हर्ष की पत्नी निशा सिंगला, नितिन की पत्नी दुर्गा रानी, श्वेता और मां मधु सिंगला पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सभी अकाउंट की डिटेल बैंक से मांगी जाएगी। पैसे की रिकवरी की जाएगी। पुलिस की तरफ से सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।