Home » Others » SBI Alert! अगर आपको मिला है ये लिंक तो हो जाएं सावधान, वरना बैंक बैलेंस हो जाएगा जीरो

SBI Alert! अगर आपको मिला है ये लिंक तो हो जाएं सावधान, वरना बैंक बैलेंस हो जाएगा जीरो

चंडीगढ़ में ऑनलाईन ठगी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जज को भी शातिर लुटेरों ने केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर हजारों रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। हालांकि शिकायत के आधार पर साइबर सेल की जांच के बाद चंडगीढ़ के सेक्टर-11 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में लगी है। वहीं ट्राईसिटी में लगातार साइबर सेल में रोज कंपलेट दर्ज हो रही हैं।

सेक्टर-24डी में रहने वाले शिकायकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के परिसर के समीप स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में अकाउंट है। 4 अगस्त को एक मैसेज में लिंक मिला। जिसमें उन्हें इंटरनेट बैकिंग और योनो एप के माध्यम से केवाईसी फॉर्म अपडेट करवाने के निर्देश मिले। अलर्ट मैसेज में लिखा कि केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा।

अकाउंट बंद होने के डर से तत्काल मैसेज में मिले लिंक को क्लिक कर केवाईसी फॉर्म अपडेट करना शुरू किया। जानकारी भरने पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिला। उस नंबर को फॉर्म भरने वाले आखिरी बॉक्स में भरने के चंद मिनट बाद ही अकाउंट से 25 हजार 500 रुपये ट्रांसफर हो गए। जिसकी शिकायत संबंधित बैंक अधिकारी और पुलिस को दी।

कैसे होती है ठगी..

आपको भी कॉल आता है कि आपका वॉलेट या बैंक केवाईसी को अपडेट्स की जरूरत है। कॉल करने वाला व्यक्ति कहता है कि इसे ऑनलाइन वैलिडेट किया जा सकता है ताकि आपका अकाउंट दोबारा एक्टिव हो जाए। सुविधा के लिए आपसे एक ऐप डाउनलोड करने या ओटीपी देने के लिए कहा जाता है। जब आप ऐप को इस्तेमाल करते हैं तो कॉलर को आपका फोन स्क्रीन दिखने लगता है। वह आप से वॉलेट में छोटा टोकन अमाउंट ट्रांसफर करने के लिए कहता है। जब आप ऐसा करते हैं तो वह पासवर्ड और अन्य डिटेल देख लेता है। आप की सजगता ही आपका पैसा बचा सकती है तो हो जाएं सावधान ।

SBI ने अपने ट्वीट में ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा  कि किसी भी केवाईसी अपडेट लिंक पर क्लिक न करें

SBI ने ट्वीट में कहा  कि केवाईसी फ्रॉड वास्तविक है। यह पूरे देश में फैल गया है। जालसाज आपका पर्सनल डिटेल्स प्राप्त करने के लिए बैंक/कंपनी के प्रतिनिधि बनकर एक टेक्स्ट संदेश भेजता है। ऐसे साइबर अपराधों की रिपोर्ट http://cybercrime.gov.in पर करें।