Home » Others » मोहाली में युवा अकाली नेता Vicky Middukhera को गोलियों से भूना, हत्या से इलाके में दहशत

मोहाली में युवा अकाली नेता Vicky Middukhera को गोलियों से भूना, हत्या से इलाके में दहशत

मोहाली में आज दिनदिहाड़े दो बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना आज सुबह करीब 10.30 बजे सेक्टर-71 मटौर में हुई है। युवक की पहचान युवा अकाली नेता Vicky Middukhera के तौर पर हुई है। विक्की अकाली नेता अजय पाल का भाई था।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों आरोपित एक कार में सावर होकर आए थे। Vicky Middukhera की पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट राजनीति के दौरान अच्छी पकड़ रही। Vicky Middukhera शिरोमणि अकाली दल की युवा पार्टी सोई से चुनाव लड़ चुका है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक आरोपितों ने विक्की पर एक के बाद एक 15 से 16 फायर किए।

विक्की मटौर में एक प्रॉपर्टी डीलर के पास आया था। विक्की के पास अपना रिवाल्वर था। लेकिन रिवाल्वर उसकी फार्च्यूनर गाड़ी में ही था। विक्की ने बचने की बहुत कोशिश की। वे मौके से भागा भी लेकिन चार हमलावरों ने करीब आधा किलोमीटर दौड़ा कर उसको गोलियों से भून दिया। हमलावर आई- 20 कार में आए थे।

घटना की सूचना मिलते ही मटौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने घटना स्थल से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मामला कॉलेज राजनीति में पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। मृतक विक्की छात्र संघ सोई से चुनाव लड़ चुका है। बदमाशों की फायरिंग से बचने के लिए विक्की ने मौके से भागने की कोशिश भी की। लेकिन आरोपितों ने उसका करीब 500 मीटर तक पीछा कर फायरिंग करते रहे।

मटौर मार्केट से करीब आधा किलोमीटर दूर कम्युनिटी सेंटर के बाहर आरोपितों ने विक्की पर गोलियां दागी। मटौर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं, आरोपितों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी इस मामले में कुछ कहना जल्द बाजी है। उधर  कत्ल की बात फैलने के बाद Vicky Middukhera समर्थक बड़ी संख्या में मोहाली के सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं। पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है।

ध्यान रहे कि मृतक के भाई Ajay  Middukhera ने नगर निगम चुनाव में पूर्व मेयर कुलवंत सिंह के बेटे खिलाफ चुनाव लड़ा था।