जीरकुपर में 22 जुलाई को दिनदहाड़े शर्मा एस्टेट में मुथूट फाइनेंस के रीजनल मैनेजर के घर से बेटे व नौकरानी को गन प्वाइंट पर करीब 30 तोले सोना व 20 हजार रुपये कैश लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
आरोपियों की पहचान कपिल उर्फ कप्तान (29) निवासी सिकरी थाना बोपा मुज्जफरनगर (यूपी), नसीम अहमद (31) निवासी गांव छपार जिला मुज्जफरनगर (यूपी) और जावेद अहमद (30) निवासी गांव सिकरी थाना बोपा जिला मुज्जफरनगर यूपी के रूप में हुई है। जिसमें आरोपी कप्तान बुडै़ल में किराए के मकान में रहता है जबकि नसीम अहमद इन दिनों जीरकपुर में गुरदेव नगर भबात में किराये के मकान में रह रहा था।
दैनिक जागरण के अनुसार डीएसपी अमरोज सिंह ने बताया कि इस मामले में कुल 6 आरोपी शामिल हैं। फिलहाल तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तालाश में पुलिस यूपी के साथ मिलकर छापेमारी की जा रही है।
एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से कुछ ज्वेलरी, एक रिनॉल्ट फ्लूनस गाड़ी व चंडीगढ़ नंबर की बाइक भी बरामद की है।
रीजनल मैनेजर को क्यूं बनाया लूट का शिकार
पुलिस के अनुसार आरोपी कप्तान कारपेंटर का काम करता है। चार साल पहले उसने जयदेव के घर में लकड़ी का काम किया था। जिसके जयदेव ने 7 हजार रुपये की पेमेंट नहीं दी। बल्कि जयदेव ने कप्तान को काफी सताया भी था। इसके बाद जयदेव ने उसे एक बड़ा काम दिलाने की बात कही। लेकिन अगली बार भी मिले काम में भी कप्तान को मेहनत की पूरी रकम नहीं दी गई थी। आरोपी कप्तान ने पुलिस को बताया कि जयदेव ने उसका 20 से 25 हजार रुपये नहीं दिए हैं। इसके लिए जयदेव ने कप्तान के काफी परेशान भी किया।
मुथूट फाइनेंस में मैनेजर होने का अंदाजा लगाकर की लूटपाट
पैसे न मिलने से परेशान होकर आरोपी कप्तान ने अपने अन्य साथियों से मुथूट फाइनेंस के रीजनल मैनेजर जयदेव के घर लूट करने का प्लान बनाया। कप्तान ने जब जयदेव के घर कारपेंटर का काम किया था तब उसे लगा कि जयदेव मुथूट में रीजनल मैनेजर है, जिस कारण उसके घर में काफी कैश रखा हो सकता है।
उसने अपने प्लान में 6 लोगों को शामिल किया। दो लोग पटियाला मेन रोड पर रिनॉल्ट फ्लूनस गाड़ी में बैठे रहे जबकि चार लोग मोटरसाइकिल पर जयदेव के घर वारदात को अंजाम देने चले गए।
जहां उन्होंने गन प्वाइंट पर जयदेव गोयल की पत्नी नरेश गोयल, बेटा कपिल गोयल व नौकरानी को बंधक बनाकर 50 लाख रुपये की मांग की। लेकिन जब घर को खंगाला तो उन्हें सिर्फ 30 तोले सोना, जिनमें गोल्ड क्वाइन व 20 हजार रुपये कैश मिला, जिसे लेकर फरार हो गए थे।
वारदात के बाद मुज्जफरनगर भागे
वारदात को अंजाम देने के लिए सभी गाड़ी और बाइक से चंडीगढ़ स्थित बुड़ैल पहुंचे। जहां उन्होंने कुछ कैश व सोना आपस में बांट लिया और उसके बाद टैक्सी हायर कर सीधा मुज्जफरनगर भाग गए थे। जीरकपुर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था।
मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 382 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस बाकि तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।