Home » Others » चंडीगढ़ की बॉक्सर रितु की किस्मत चमकी, अब नहीं काटेगी पार्किंग में पर्ची

चंडीगढ़ की बॉक्सर रितु की किस्मत चमकी, अब नहीं काटेगी पार्किंग में पर्ची

चंडीगढ़ के सेक्टर -22 की पार्किंग में काम करने वाली बॉक्सर रितु ने कभी सोचा ना था कि अखबार में सुर्खियां बनने के दो दिन बाद उसकी किस्मत बदल जाएगी।
मंगलवार को चंडीगढ़ के मेयर रविंकात शर्मा ने रितु से मुलाकात की । इस दौरान मेयर ने उन्हें बॉक्सिंग किट भी सौंपी।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट में मेयर रविकांत शर्मा ने बताया कि उन्होंने रितु को बॉक्सिंग किट के अलावा टी -शर्ट और शूज बैगरह आदि भी लेकर दिए हैं ताकि उसे प्रेक्टिस करने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि रितु को अब सिर्फ प्रेक्टिस करके देश के लिए मेडल जीतना है, हम सब ने उसकी तमाम मुश्किलों का हल कर दिया है।

सेक्टर – 22 की पार्किंग के जीएम विकास पांडे ने कहा कि रितु को अब पार्किंग में पर्ची कटाने के लिए नहीं आना है। हम नियमित रूप से सैलरी उसके खाते में डालते रहेंगे। यह पैसे यकीनन उसके खर्च के लिए काफी होंगे। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम रितु को एक मिशन की तरह लेकर काम कर रहे हैं। हमारी ईश्वर से यही कामना है कि रितु को अब कभी भी परेशानी न हो और वह कभी जीवन में इस बात को लेकर न पछताए कि वह गरीबी की वजह से देश के लिए मेडल नहीं जीत पाई।

रितु ने कहा कि मेयर रविकांत शर्मा ने उन्हें किट के साथ अन्य जरूरी सामान दे दिया है। अब वह मंगलवार को स्पोर्ट्स डायेक्टर तेजदीप सिंह सैनी से मिलकर बॉक्सिंग अकादमी में अपनी एडमिशन करवाएगी। इसके बाद वह नियमित रूप से प्रेक्टिस कर देश के लिए मेडल जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

बता दें कि पिछले दिनों सेक्टर-22 की पार्किंग में वाहनों की पर्ची काटने की खबर को दैनिक जागरण से लेकर तमाम अखबारों ने प्रकाशित किया था। इसके बाद यूटी प्रशासन ने उनकी मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।