Home » Others » Independence Day की सिक्योरिटी को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

Independence Day की सिक्योरिटी को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

15 अगस्त पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस अपने We Care for youकी तरह बिल्कुल सजग है। सिटी में पुलिस ने एक ओर जहां मॉक ड्रिल के साथ ही पेट्रोलिंग ,चेकिंग और मॉनिटरिंग ओर बढ़ा दी है।

वहीं कॉलोनी एरिया में आज तडक़े सुबह चेकिंग की शुरूआत की गई। सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त को लेकर एसएसपी चंडीगढ़ कुलदीप सिंह चहल के निर्देशन में एसडीपीओ ईस्ट की अगुवाई में बापूधाम चौकी एरिया में तडक़े सुबह 3.00बजे चेकिंग शुरू की गई।

इस दौरान डीएसपी ईस्ट गुरमुख सिंह के साथ सेक्टर-26 एसएचओ जसबीर सिंह बापूधाम चौकी इंचार्ज रोहिताश यादव समेत भारी संख्या में पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने अचानक चेकिंग अभियान के दौरान अलग-अलग टीमें बना कर बापूधाम इलाके के एक-एक घर में जाकर चेक कर वहां के लोगों की वेरिफिकेशन की।
इस दौरान पुलिस ने 65 लोगों को राउंडअप किया। जिन्हें बापूधाम पुलिस चौकी लाकर वेरीफाई करने के बाद छोड़ दिया गया।

पुलिस ऑफिसर्स ने बताया कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

बिना प्रुफ वाले लोगों को किया राउंडअप…

गुरमुख सिंह के नेतृत्व में ईस्ट डिवीजन की भारी पुलिस बल के साथ बापूधाम कालोनी में पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने एक-एक घर में जाकर मौजूद लोगों को वेरिफाई किया। इस दौरान बिना प्रुफ के अलग-अलग घर में मौजूद 65 लोगों को पुलिस ने राउंडअप कर लिया। इसमें कोई रिस्तेदार, कोई जानकार और दोस्त के घर आकर ठहरा था।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मुताबिक सभी को चौकी में ले जाकर पुलिस ने उनके जानकर के दस्तावेजों की पड़ताल करने के बाद छोड़ दिया। पुलिस की कार्रवाई रात तीन बजे से सुबह आठ बजे तक चली।