Home » Others » जीरकपुर पुलिस ने हाईवे रॉबरी गैंग को किया गिरफ्तार, बिजनेसमैन को बनाया था शिकार

जीरकपुर पुलिस ने हाईवे रॉबरी गैंग को किया गिरफ्तार, बिजनेसमैन को बनाया था शिकार

जीरकपुर में पंजाब पुलिस ने बिजनेसमैन से गाड़ी लुटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहां के 200 फुट एयर पोर्ट रोड पर 25 जून को चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन विजय शर्मा को गन प्वाइंट पर अगवा कर उसकी ईटीओस गाड़ी लूटने व उससे 25 हजार की नकदी के साथ मोबाइल छीनने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को जीरकपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 24 वर्षीय जसप्रीत सिंह निवासी गांव ढाडी जिला रोपड़, 32 वर्षीय जसविंदर सिंह निवासी फतेहपुर बंगा जिला रोपड़, 23 वर्षीय गुरप्रीत सिंह उर्फ सौरव निवासी गांव बुंगा साहिब जिला रोपड़ शामिल हैं।

आरोपियों से गन प्वाइंट पर छीनी गई बिजनेसमैन की ईटीओस गाड़ी व वारदात में इस्तेमाल पिस्टल को भी बरामद कर लिया है।

एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह काफी सरगर्म था, जो कि गन प्वाईंट पर गाड़ी छिनने के बाद उसे आगे बेचने का काम करता था। पुलिस ने इस मामले में युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379बी, 506, 34 व आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मामले में नामजद किया है।