हरियाणा के अंबाला में किसानों का तीनों कृषि कानूनों के विरोध में रोष प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं देर रात प्रदेश के गृहमंत्री के काफिले के विरोध के बाद आज सुबह फिर से हंगामा शुरू हो गया है। पुलिस ने 80 किसानों को हिरासत में लिया है। अब उन्हें बस से ले जाकर पुलिस लाइन लाया जा रहा है।
आप को बता दें कि देर रात चंद्रपुरी में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज अपने पीए अजय का हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे जिसकी सूचना पाकर किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने मंत्री के काफिले को काले झंडे तक दिखाए।
मामला उस समय बिगड़ गया जब पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद रात में ही किसानों के साथ अन्य लोगों ने अंबाला-दिल्ली हाईवे जाम कर दिया। किसी तरह से रास्ता खुलवाया, लेकिन वीरवार सुबह किसान युनियन ने फिर हाईवे पर रोष प्रदर्शन और हंगामा कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने इन लोगों को गाड़ी में बिठाकर अंबाला शहर ले आई। इस दौरान पुलिस ने युवकों से कुछ तलवारें भी बरामद की हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हंगामा करने वाले किसी और इरादे से आए थे।
फिलहाल पुलिस ने मंत्री विज के आवासीय कालोनी के आसपास सर्तकता ओर बढ़ा दी है।
आज सुबह लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और लोग हाईवे तक पहुंच गए और जाम लगा दिया। पड़ाव थाना पुलिस सहित अन्य थानों से पुलिस मौके पर पहुंची और इन लोगों को बसों में बिठाकर अंबाला शहर पुलिस लाइन लाया गया।
जिस समय इन लोगों को बसों में बिठाकर ले जाया जा रहा था, तो इन लोगों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर भी पोस्ट कर दी। इसमें कहा गया कि सभी किसान शंभू टोल पर एकत्रित हों। आज किसानों का इम्तिहान है और यदि आज अपने लोगों को छुड़वा नहीं पाए तो यह कृषि कानून भी वापस नहीं होंगे।
दूसरी ओर शंभू टोल पर किसान नेता राकेश टिकैत के आने की सूचना के बाद पुलिस और सतर्क हो गई है।
- ALL PICTURES SHOWN ARE FOR ILLUSTRATION PURPOSE ONLY.