Home » Others » हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के भाई का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के भाई का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के छोटे भाई गुलशन खट्टर का शुक्रवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 57 साल के थे। सीएम ने खुद यह जानकारी अपने सोशल मीडिया से दी है।

उन्होंने लिखा है कि मुझे यह सूचित करते हुए बड़े दु:ख की अनुभूति हो रही है कि मेरे अनुज श्री गुलशन खट्टर का आज गुरुग्राम में देहावसान हो गया है। मेरे लिए यह अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

वहीं परिवारिक सुत्रों से पता चला है कि गुलशन फेफड़ों में संक्रमण के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। वे पिछले 15 दिन से बीमार थे। दो दिन पहले ही उनको रोहतक के पीजीआई से गुरुग्राम के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। दोपहर 3 बजे रोहतक के शीला बाईपास श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल के भी रोहतक पहुंचने की संभावना है।

वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल के छोटे भाई श्री गुलशन खट्टर के निधन की खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए विनम्र श्रद्धांजलि दी हैं। उन्होनें लिखा है कि आज यह दुखद समाचार मिला है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों को शक्ति दे।

सीएम मनोहर का परिवार मूल रूप से कलानौर खंड के गांव बनियानी का रहने वाला है। पांच भाइयों में सीएम मनोहर लाल सबसे बड़े हैं। जबकि उनसे छोटे भाई जगदीश, चरणजीत, गुलशन और विजय खट्टर हैं। परिजनों ने बताया कि गुलशन खट्टर गांव में रहकर खेतीबाड़ी करते थे।

हालांकि अब वे रोहतक शहर में भिवानी चुंगी के पास राजेंद्रा कालोनी में परिवार के साथ रह रहे थे। उनके दो बेटे व एक बेटी हैं। बेटे प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं।

परिजनों ने बताया कि दो सप्ताह पहले गुलशन को निमोनिया की शिकायत हुई। वे पीजीआई में भर्ती रहे। सीएम मनोहर लाल ने भी पीजीआई पहुंच कर उनका हालचाल पूछा था।

परिजनों ने बताया कि शव को रोहतक लाया जा रहा है। इसके बाद दोपहर 3 बजे के करीब शीला बाईपास स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।