Home » Others » चंडीगढ़ में पब्लिक बाइक शेयरिंग बेसिस पर मिलेगी, ई-साइकलिंग का ले मजा

चंडीगढ़ में पब्लिक बाइक शेयरिंग बेसिस पर मिलेगी, ई-साइकलिंग का ले मजा

चंडीगढ़ में वीरवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने सेक्टर-16 शांति कुंज के डॉकिंग स्टेशन पर पब्लिक बाइक शेयरिंग बेसिस पर साइकिल चलाने का उद्घाटन किया। आप को बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतगर्त 1250 साइकिल दी गई है। यह साइकिल 155 डॉकिंग स्टेशंस पर मिलेंगी।

इस मौके पर प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने कहा कि साइकिल को बढ़ावा देकर सिटी का वातावरण भी ठीक रहेगा और लोगों की सेहत भी ठीक बनी रहेंगीे। उद्घाटन समारोह के दौरान एडवाइजर धर्मपाल, डिप्टी कमीशनर मनदीप सिंह बराड़, मेयर रविकांत शर्मा के साथ शहर भर के टॉप ऑफिसर मौजूद थे। सभी ने इस दौरान साइकिल भी चलाई।

बता दें कि जब से कोविड की शुरुआत हुई है,लोग अपनी सेहत के लिए और सजग हो गए हैं। पहले के मुकाबले अब ज्यादा लोग सैर और साइक्लिंग करते नजर आते हैं। पूरे शहर में साइकिलें भी ज्यादा नजर आती हैं।

दैनिक भास्कर के हवाले से बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने साइकिल ट्रैक 232 किमी का बनाया है। जिसपर 20 करोड़ रुपए की लागल से वी1, 2, 3 रोड किनारे ये ट्रैक बनाया गया है। वहीं सिटी में करीब 8 करोड़ की लागत से ट्रैक्स पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है।

कैसे देनी होगी साईकिल की पेमेंट

आपको गूगल प्ले स्टोर से स्मार्ट बाइक एप डाउनलोड करनी होगी या तो आप डॉकिंग स्टेशन पर लगे एडवर्टाइजमेंट बोर्ड पर कंपनी की एप का क्यूआर कोड बना हुआ है। उसे मोबाइल से स्कैन करने पर स्मार्ट बाइक एप खुलेगी। इस एप में अपना आधार नंबर या ऑफिस का आइडेंटिटी कार्ड नंबर लिखना होगा। इस एप में स्कैनिंग का फीचर है। किसी भी डॉकिंग स्टेशन पर खड़ी साइकिल के पीछे लिखे नंबर को स्कैन करते ही उसका लॉक खुल जाएगा।

जिस डॉकिंग स्टेशन पर उतरना है वहां दोबारा साइकिल का नंबर स्कैन करने पर साइकिल लॉक हो जाएगी। साइकिल ये पेमेंट पेटीएम या गूगल एप से पेमेंट होगी । साइकिल लॉक होते ही एप के वॉलेट फीचर से आपकी पेमेंट कट जाएगी।

साईकिल के कितने रुपए हैं चार्ज

ई-साइकिल के आधे घंटे के 10 रुपए

पैडल वाले साइकिल के 5 रुपए

साइकिल चलाने के लिए करना होगा ये