Home » Others » सब्जी मंडी-26 में गंदगी से लोग परेशान, दुर्गंध से निकलना हुआ मुश्किल

सब्जी मंडी-26 में गंदगी से लोग परेशान, दुर्गंध से निकलना हुआ मुश्किल

ट्राईसिटी यानि चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली सिटी में फल और सब्जी खरीदने के लिए लोग चंडीगढ़ के सेक्टर 26 की मंडी में आते हैं, लेकिन इन दिनों मंडी में गंदगी, दुर्गंध और अव्यवस्था का माहौल बना है। ऐसा हाल है कि मंडी में आना-जाना मुश्किल हो गया है। मंडी के अंदर और बाहर चारों ओर गंदगी का ढेर और गंदे पानी कई दिनों से खड़ा हैं।

सब्जी बेचने वाले भी कुड़े के ढ़ेर के पास बैठकर सब्जी बेचने को मजबूर हैं। शिकायत करने के बावजूद भी मार्केट कमेटी के अधिकारियों का इस तरफ ध्यान नहीं गया है। जबकि यहां पर कभी भी बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है।

यूं तो सब्जी मंडी में गंदे पानी की निकासी समेत सफाई और स्वच्छता के नाम पर लाखों के बजट बन चुके हैं। लेकिन हकीकत में मंडी के हालात बद से बदतर बने हुए हैं। पिछले दिनों की बारिश होने पर गंदा पानी पिछले करीब एक महीने से सड़ रहा है। कई बार अधिकारियों को इस बारे में शिकायत दी गई है, लेकिन समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं हैं।

वाटर कूलर भी कई दिनों से बंद

सेक्टर 26 की सब्जी मंडी में दो वाटर कूलर लगे हुए हैं, जो पूरी तरह से खराब होकर बंद पड़े हैं। मंडी में सैकडों की तादाद में आने वाले लोगों और मजदूरों को पीने को पानी तक नहीं मिलता। यहां काम करने वाले साहिल कुमार ने बताया कि बंद वाटर कूलर को सही कराने के लिए मार्केट कमेटी को दो बार शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।