चंडीगढ़ प्रशासन ने बेहतरीन सेवाओं के लिए सिटी के 111 गर्वनमेंट्स एम्प्लाइज और अन्य लोगों को 15 अगस्त पर सम्मनित किया है। इसी बीच, सिटी के दो जर्नलिस्ट – नैना मिश्रा, द ट्रिब्यून, और राजिंदर सिंह नागरकोटी, टाईम्स ऑफ इंडिया को सोशल सर्विस के फिल्ड में सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया हैं।
इन दोनों को कोविड-19 पर रिपोर्टिंग के अलावा, महामारी की दूसरी लहर के दौरान वायरस से प्रभावित पेशेंट्स के लिए आईसीयू बेड, दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के लिए जदोजहद करते देखा गया है। राजिंदर सिंह नगरकोटी चंडीगढ़ प्रेस क्लब में जनरल सेक्रेटरी भी है और सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते है।
नैना मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सम्मान मिलने की ख़ुशी जाहिर की है उन्होंने लिखा है कि सर (राजिंदर सिंह नगरकोटी ) जो कोविड सेकेंड वेब में चंडीगढ़ के लिए एक बड़ी ताकत रहे हैं। उनके साथ चंडीगढ़ स्टेट ऑनर को साँझा करते हुए खुशी हो रही है।
Twinning with @nagarkoti sir, who has been a great force & strength for Chandigarh in covid second wave. Glad to share the Chandigarh state award with him. The SOS network wouldn’t have been strong without him pic.twitter.com/DQhC0MO2PL
— Naina Mishra (@Nainamishr94) August 15, 2021
वहीं इन दोनों जर्नलिस्ट ने अपने काम से सिटी में अपना नाम कमाया है। इन्हीं को देखकर युवा पीढ़ी नया सीखने का प्रयास करेंगी। दोनों को पंचकूला समाचार की ओर से शुभकामनाएं