Home » Others » चंडीगढ़ में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने चार गाड़ियों को मारी टक्कर, 14 घायल

चंडीगढ़ में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने चार गाड़ियों को मारी टक्कर, 14 घायल

चंडीगढ़ के पिकाडली चौक सेक्टर-34 के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस की टक्कर से 2 ऑटो, 1 स्विफ्ट कार और 2 एक्टिवा हादसे की चपेट में आ गए। घटना आज सुबह 10.30 बजे के आसपास की है। इस हादसे में 14 लोगों के घायल होने का समाचार मिला है। वहीं घटना के बाद आरोपी एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया गया है।

घटना की जानकारी पुलिस को राहगीरों ने दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के शिकार हुए दोनों ऑटो में तीन-तीन सवारियां थीं। गनीमत रही कि उनको ज्यादा चोट नहीं लगी। पुलिस एंबुलेंस और हादसे का शिकार गाड़ियों को सेक्टर-34 थाने लेकर आई है।

हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे सिंह ने बताया कि सेक्टर-32 की तरफ से एक ओवर स्पीड में एंबुलेंस आ रही थी। जैसे ही वो सेक्टर-34 के पिकाडली चौक पर पहुंची, तो वो अनबेलेंस होकर पहले एक ऑटो से टकराई, उसके बाद कार में टक्कर मारते हुए एक्टिवा चालक को अपनी चपेट में ले लिया। एक्टिवा चालक तो हवा में 15 फीट तक उछल गया। एंबुलेंस के ड्राइवर यहीं नहीं रुका, उसने आगे जा रहे एक और ऑटो को टक्कर मार दी। तेज स्पीड से चल रही एंबुलेंस की चपेट में आने से दोनों ऑटो पूरी तरह से सडक़ पर ही पलट गए। गनीमत रही कि इस हादसे में ऑटो की सवारियां घायल नहीं हुईं। वहीं एक कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।