अभी हाल ही में मनीमाजरा निवासी बिजनेसमैन अरुण गुप्ता ने सलमान खान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। बिजनेसमैन गुप्ता ने आरोप लगाया था कि सलमान खान की वजह से उन्हें 2 करोड़ का नुकसान हुआ है। जिसपर सलमान खान की टीम ने क्लीयर कि या था कि सलमान बीइंग ह्यूमन ब्रांड के एंबेसडर हैं। उनके ब्रांड को बीइंग ह्यूमन सलमान खान फाउंडेशन ने लाइसेंस दिया हुआ है और स्टाइल क्विंटेंट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड को अपना उप-लाइसेंस धारक नियुक्त किया है। इसके चलते सलमान का स्टाइल क्विंटेंट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि वह कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है और ना ही फाउंडेशन से है। यह सिर्फ सलमान खान को बदनाम करने की साजिश है।
अब बिजनेसमैन को आया हार्टअटैक
सोमवार को बिजनेसमैन अरुण गुप्ता चंडीगढ़ एसपी सिटी केतन बंसल से मिलने के लिए गए थे। इसके कुछ समय बाद ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उनका उपचार एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। अरुण गुप्ता के बेटे ने बताया कि उनके पिता ने सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा खान के अलावा बीइंग ह्यूमन कंपनी के कई अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई हुई है। इस मामले के संदर्भ में वे एसपी सिटी से मिलने गए थे।
क्या है यह सारा मामला
अरुण गुप्ता ने एसएसपी विंडो पर दी शिकायत दर्ज कर बताया था कि बीइंग ह्यूमन कंपनी के कहने पर उन्होंने मनीमाजरा में 3 करोड़ रुपए लगाकर ज्वेलरी का शोरूम खोला। इस बारे में उनके पास लिखित एग्रीमेंट भी मौजूद है। बीइंग ह्यूमन ज्वेलरी को स्टाइल क्विंटेंट ज्वेलरी गहने सप्लाई करती है। इन सब लोगों ने मिलकर अरुण से शोरूम खुलवा दिया। मगर वायदे के मुताबिक अब वो लोग उनकी मदद नहीं कर रहे। जो कंपनी अरुण के शोरूम को ज्वेलरी पहुंचाने वाली थी, उसके सारे ऑफिस और वेबसाइट बंद चल रहे हैं।
शोरूम खुलवाते समय कहा गया था कि सारी ज्वेलरी उन्हें स्टाइल क्विंटेंट से मिलेगी। सलमान समेत सब लोग मिलकर उनके इस शोरूम को प्रमोट भी करेंगे, मगर ऐसा कुछ नहीं हो रहा। आरोपी के वकील अपना पक्ष रखते हुए जब उन्होंने कंपनी को इस बात की शिकायत की, तो किसी ने उन्हें जवाब नहीं दिया।
अरुण गुप्ता ने बताया कि सलमान ने उन्हें अपने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर बुलाया था। वहां उन्होंने अरुण को आश्वस्त किया था, कि शोरूम खुलने के बाद वो उनकी हर संभव मदद करेंगे। साथ ही चंडीगढ़ में भी एक शोरूम खोलने की बात कही थी। अरुण ने अपने परिवार के लोगों के साथ सलमान खान की तस्वीरें भी दिखाई। 2018 में शोरूम की ओपनिंग करने के लिए सलमान खान को खुद आना था, मगर खुद ना आकर उन्होंने जीजा आयुष शर्मा को भेज दिया। इसके बाद सप्लाई देने वाली कंपनी ने भी उनसे किनारा कर लिया। इसके बाद अरुण ने चंडीगढ़ पुलिस में सलमान, अलवीरा और उनकी कंपनी की शिकायत की।