सोमवार को चंडीगढ़ में दो एम्बुलेंस एक्सीडेंट का शिकार हुई। पहला हादसा सेक्टर 35 में हुआ जिसमें एम्बुलेंस ने दो ऑटो, एक कार, एक्टिवा को टक्कर मार दी थी। वहीं मंगलवार को हादसे के शिकार एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं। उधर सोमवार की रात जीएमसीएच-32 के गोलचक्कर पर फिर एक एम्बुलेंस अनबैलेंस हो कर पलट गई। इस हादसें में एक व्यक्ति घायल हो गया।
जबकि एंबुलेंस से शराब की पेट्टियां बरामद की गई हैं। पुलिस से मिली सुचना के अनुसार ट्रिब्यून चौक की ओर जा रही एंबुलेंस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिसके बाद गाड़ी पलट गई और एक ऑटो और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ऑटो में सवार एक महिला को गंभीर चोटें लगी है। महिला को जीएमसीएच -32 ले जाया गया।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एम्बुलेंस चालक राजन एक मरीज को पीजीआई में छोड़ कर लौट रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस ने बताय कि वे इस बात की जांच करेंगे कि एम्बुलेंस में शराब की पैटियां कहां ले जा रहे थे और चालक के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
बता दें कि यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत हिमाचल के मुकाबले चंडीगढ़ में शराब सस्ती है। जिस कारण यहां से लगातार शराब की तस्करी हो रही है। हैरानी की बात यह है कि जिस एंबुलेंस को देखते ही पुलिस रास्ता दिलाती है, उसी एंबुलेंस में शराब तस्करी हो रही थी। बता दें कि एंबुलेंस में शराब तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पुलिस ने एंबुलेंस में शराब तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार किया है।