Home » Others » पंचकूला के रजत ज्वेलर्स डकैती केस में 8 साल बाद दोषियों को सजा, 2 बरी

पंचकूला के रजत ज्वेलर्स डकैती केस में 8 साल बाद दोषियों को सजा, 2 बरी

पंचकूला के हाई प्रोफाइल रजत ज्वेलर्स डकैती केस में कोर्ट ने दोषियों को बुधवार को सजा सुना दी है। इस मामले में शामिल 12 आरोपियों में से 10 को दोषी करार देते हुए 7- 7 साल की सजा सुनाई है। 2 आरोपियो को बरी भी किया गया है। इनसे गोल्ड लेने वालों को 5-5 साल कैद की सजा सुनाई गई है।

गौर हो कि साल 2014 को पंचकूला के वीवीआईपी एरिया एमडीसी में स्थित रजत ज्वेलर्स में बंदूक की नोंक पर डकैती की वारदात को अंजाम देने और यहां से लाखों रुपये का गोल्ड लूटने के मामले में पंचकूला कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है।

सजा सुनाने के बाद दोषियों को हाई सिक्योरटी के बीच पंचकूला कोर्ट से अम्बाला जेल तक ले जाया गया। क्योंकि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये सभी शातिर अपराधी है और ये बीच रास्ते से भागने की कोशिश कर सकते हैं।

असल वर्ष 2014 में पंचकूला के स्वस्तिक विहार की मार्किट में रजत ज्वेलर्स पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। उस दौरान डेढ़ करोड़ रुपए के गहने और उनकी स्विफ्ट कार लूट ले गए थे। लुटेरे हेलमेट पहनकर दुकान में दाखिल हुए थे और मालिक की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर करीब 20 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

एक हिंदी न्यूज़ पेपर के अनुसार कैसे दिया था घटना को अंजाम ?

दोपहर 03:28 बजे

सेक्टर-5 एमडीसी स्थित स्वास्तिक विहार के रजत ज्वेलरी शोरूम के आगे क्रूज कार आकर रूकी। इसमें से हेलमेट पहने 4 डकैत बाहर उतरे। हेलमेट पहने चार बदमाश शोरूम के अंदर गए थे, जबकि उनके तीन-चार साथी बाहर दूसरी गाड़ी में इंतजार कर रहे थे।

03:30 बजे
चारों डकैत शोरूम में दाखिल हुए। अंदर शोरूम मालिक आंशि खन्ना (60) और उनके दो कर्मचारी सतीश व जतिन मौजूद थे। डकैतों ने अंदर मौजूद मालिक सहित तीनों लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया।

03:46 बजे
दो डकैतों ने जतिन व सतीश पर मिर्च पाउडर फेंका और उन्हें कुर्सियों से बांध दिया। इसके बाद गहने जमा करने लगे। इस बीच जब आंशि खन्ना ने विरोध किया तो उनके सिर के पीछे दराती से वार कर लहूलुहान कर दिया गया और उन्हें भी कुर्सी से बांध दिया। बंधक बनाने के लिए डकैत अपने साथ कपड़े भी लाए थे। तीनों को बंधक बनाने के बाद तसल्ली से गहने जमा किए। काउंटर से कैश लिए और वहीं से शोरूम मालिक की स्विफ्ट की चाबी।

03:48 बजे
डकैतों के जाने के बाद आंशि खन्ना अपना बंधन छुड़ाकर बाहर आए और शोर मचाया। शोरूम की पार्किंग से जब स्विफ्ट मेन सड़क पर आई तो एक युवक ने गाड़ी के सामने वाले शीशे पर ईंट मारी, जिससे वह टूट गया। इसके बावजूद बदमाशों ने गाड़ी इतनी तेज भगाई कि ईंट मारने वाले युवक लड्डन को भी पीछे हटना पड़ा।