पंचकूला में डेंगू के केस हर रोज सामने आ रहे हैं। अब तक जिले में कुल 6 मरीज डेंगू के कंफर्म हो चुके हैं। ये मरीज हरिपुर एरिया से आए है जिन्हें सस्पेक्टेड कैटेगरी में रखा गया था। कंफर्म होने के बाद अब मरीजों के घर और आसपास स्वास्थ्य विभाग की टीमें फॉगिंग करवा रहीं है। वहीं म्युनिसिपल कार्पोरेशन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है जिसे इस बात का पता ही नहीं है कि इलाके में लारवा का नोटिस मिलने के बाद चालान काटा गया है।
भास्कर की रिपोर्ट अनुसार अन्य सस्पेक्टेड केस की भी डिपार्टमैंट की ओर से जांच की जा रही है। पंचकूला में डेंगू के मामलों के बाद अब हाई रिस्क और स्लम एरिया में भी चेकिंग के निर्देश जारी किए है।
सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता ने बताया कि पंचकूला में डेंगू के 6 मामले कंफर्म हो चुके हैं। पूरे जिले में लगातार चेकिंग की जा रही हैं। जहां भी लारवा मिल रहा है वहां पर एंटी लारवा स्प्रे किया जा रहा है और जो लोग नहीं मान रहे उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जहां से डेंगू के मरीज आए हैं उन एरिया में फॉगिंग करवाई है।
500 से ज्यादा को मिला नोटिस, चालान एक भी नहीं
हैल्थ डिपार्टमेंट की ओर से अब तक 500 से ज्यादा लोगों को नोटिस थमाए जा चुके हैं क्योंकि उनके घर या उनके कंटेनर से डेंगू का लारवा मिला था।
पंचकूला म्युनिसिपल कार्पोरेशन को खबर तक नहीं
हैरानी की बात यह है कि अभी तक इन 500 से ज्यादा नोटिस पर नगर निगम की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। किसी भी व्यक्ति का निगम की ओर से नोटिस मिलने के बाद चालान नहीं काटा गया। हैल्थ डिपार्टमेंट की टीम को हर जगह पर चेकिंग के दौरान डेंगू का लारवा मिल रहा है। टीम को जिस हिसाब से अलग-अलग जगहों से लारवा मिल रहा है उसके मुताबिक टीम में यह मानकर चल रही है कि अगर यह लारवा मच्छरों में तब्दील हो गया तो आने वाले दिनों में डेंगू के काफी ज्यादा मामले आ सकते हैं। Source-Dainik Bhaskar