Home » Others » चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस में अब सिर्फ ई-चालान, देखें जारी किया हुआ आर्डर

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस में अब सिर्फ ई-चालान, देखें जारी किया हुआ आर्डर

चंडीगढ़ में ट्रैफिक रूल्स का पालन ना करने पर पकड़े जाने में अब सिर्फ ई-डिवाइस से ही चालान काटे जाएंगे। पहले कई नाकों पर पुलिस नाम, पता पूछकर चालान स्लिप में भरती थी। कई लोग ऐसे चालान में कैश देकर मौके पर ही चालान का भुगतान कर देते थे, लेकिन अब सभी चालान ई-डिवाइस और टीवीआईएस के जरिए किए जाएंगे।

डीआईजी ओमवीर सिंह ने वीरवार को सभी थाना एसएचओ व डीएसपी को आर्डर की कॉपी जारी कर दी है जिसमें साफ किया है कि वह अब मैनुअल चालान नहीं काटे जाएंगे। उनके पास जितनी भी चालान बुक हैं, उन्हें सेक्टर-29 ब पुलिस लाइन में जमा करवानी होगी। ऑनलाइन चालान शुरू होने से अब कोई भी चालान मैनुअल नहीं किया जाएगा

May be an image of text that says "CHANDIGARH ADMINISTRATION POLICE DEPARTMENT ORDER The e-challan system has been implemented in UT, Chandigarh, as such all DSsP, SHOS and Incharge Units are hereby directed not to issue any manual traffic violation challan with immediate effect and further directed to deposit all manual challan books in Challaning Branch of Chandigarh Traffic Police in accordance with serial number. No. -۰ 707 शीव (OMVIR SING) IPS Deputy Inspector General of Police, Union Territory, Chandigarh. R/DIG/UT dated Chandigarh, the:- 96. '2021 Copy to all concerned:-"

जानकारों के अनुसार पुलिसकर्मी cash के लेन देन से बचें रहेंगे। बता दें कि पिछले साल ट्रैफिक पुलिस लाइन पुलिस ने ऑन द स्पॉट चालान शुरू किया था।

ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर पकड़े जाने पर शहर के विभित्र नाकों पर पुलिस ई-डिवाइस के माध्यम से चालान करती है, जबकि थाना पुलिस अभी भी मैनुअल चालान बुक से चालान काटती थी। ऐसे में सुविधा ऑनलाइन पर होने पर आदेश जारी किया गया है।

इसके अलावा चौक, लाइट प्वाइंट पर लगे कैमरे व सोशल मीडिया के माध्यम से टीवीआईएस से चालान किया जाता है।