पंचकूला में मोरनी रोड पर गंभीर रूप से घायल व संदिग्ध हालत में युवती मिली है है। गंभीर रूप से घायल युवती को पंचकूला के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती का इलाज किया जा रहा है। ।
मामला वीरवार देर रात का है। जहा पंचकूला पुलिस को एक युवती के लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी। बेसुध पड़ी युवती की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया।
फिलहाल युवती की पहचान कुलजौर कौर (25) निवासी बद्दी नालागढ़ के रूप में हुई है। वह ओजस अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। युवती का अपहरण कर सिर पर वार करने की बात सामने आ रही है।
युवती जब वीरवार देर रात घर समय पर नहीं पहुंची तो घरवालों ने पुलिस को सूचित किया। युवती के सिर पर बड़े पत्थर से वार किया गया है, जिससे ब्रेन हेमरेज हो गया है। फिलहाल वह पारस अस्पताल में उपचाराधीन है।
पंचकूला पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है। अधिकारियों का दावा है कि वह इस मामले को जल्द सुलझा लेंगे। पुलिस अधिकारियों ने दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है।
पुलिस जांच कर रही है कि युवती रोड हादसे में घायल हुई है या फिर उसे किसी ने गहरी चोट पहुंचाई है। वह पारस अस्पताल के स्लिप रोड पर कैसे पहुंची।
वहीं युवती के परिजनों का कहना है कि कुलजौर कौर ने उन्हें फोन कर लेने के लिए पिंजौर से बुलाया था। इसके बाद किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया कि वह उसे पारस अस्पताल में लेकर आ गए हैं।