Home » Others » पंचकूला पहुंचे नवजोत सिद्धू, सुनील जाखड़ से मुलाकात, आज शाम हो सकती है घोषणा

पंचकूला पहुंचे नवजोत सिद्धू, सुनील जाखड़ से मुलाकात, आज शाम हो सकती है घोषणा

पंजाब कांग्रेस के अंदर क्या चल रहा है? इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। हां लेकिन इतना जरूर है कि नवजोत सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने की चर्चा खूब तेज हो गयी है। सिद्धू शनिवार सुबह पटियाला स्थित अपने आवास से रवाना हुए और सीधा पंचकूला जाकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के निवास पर जाकर मुलाकात की। दोनों के बीच मुलाकात का सिलसिला काफी देर तक चला।

मुलाकात के दौरान सिद्धू और जाखड़ दोनों ने बाहर आकर मीडिया के सामने झप्पी पाकर खूब जोरदार हँसते नजर आये। इधर, हरीश रावत सीएम कैप्टन से मुलाकात के लिए चंडीगढ़ पहुंच चुके है। जाखड़ से मुलाकात करने के बाद विधायक नवजोत सिद्धू मंत्रियों और विधायकों से मिलने निकल पड़े हैं। सबसे पहले वे सेक्टर 39 स्थित कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के आवास पर पहुंचे। यहां उनकी मुलाकात विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और कुलबीर सिंह जीरा से भी हुई है।

इनके अलावा लाल सिंह, बलबीर सिद्धू , दर्शन सिंह बराड़ और घुबाया से भी उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान सिद्धू काफी उत्साह में दिखे। सूत्रों के अनुसार, हाईकमान के आदेश पर ही सिद्धू उन नेताओं से मिल रहे हैं, जो उनके साथ काम करने को लेकर सहज हैं। वहीं हरीश रावत को कैप्टन को मनाने का जिम्मा सौंपा गया है। ऐसे में देर शाम तक विवाद पर विराम लग सकता है।