शनिवार को किसानों ने सेक्टर 48 स्थित मोटर मार्केट में एक समारोह में पहुंचे मेयर रविकांत शर्मा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन की गाडिय़ों के काफिले पर हमला कर दिया। इस दौरान उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया और किसी तरह मेयर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को वहां से निकाला। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। वहीं अमर उजाला की खबर के मुताबिक सेक्टर 31 थाना पुलिस ने कुछ किसान प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया गया है।
कार्यक्रम में महामंत्री चंद्रशेखर, अभि भसीन, देवी सिंह, अमित राणा, गौरव गोयल, नरेंद्र चौधरी भी पहुंचे थे। जो हमले में बाल बाल बचे गए। मोटर मार्केट में विकास कार्यों का उदघाटन करने के लिए मेयर को बुलाया गया था। इस दौरान मार्केट के लोगों ने मेयर का अभिनंदन कार्यक्रम भी रखा था।
किसान नेताओं को इसकी जानकारी मिली तो वह मार्केट के बाहर काले झंडे लेकर पहुंच गए। मार्केट के सभी गेट बंद करके पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बाहर ही रोक दिया। मेयर सहित सभी भाजपा नेता कार्यक्रम में किसी तरह प्रवेश कर गए।
लगभग दो घंटे बाद बाहर निकले तो प्रदर्शनकारियों ने पत्थरों से हमला कर दिया। पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को मौके से भगाया। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने भी ले जाया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव शुरू कर दिया।