Home » Others » टोक्यो में निषाद के मैडल लेने पर पंचकूला में जश्न, जानें एक कोच दो मैडल का कनेक्शन

टोक्यो में निषाद के मैडल लेने पर पंचकूला में जश्न, जानें एक कोच दो मैडल का कनेक्शन

पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम के ट्रेनी निषाद ने इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया है। आपको बता दें कि जापान की राजधानी टोक्यो में जारी पैरालंपिक गैम्स में रविवार को हिमाचली बेटे निषाद कुमार ने हाई जम्प की टी-47 कैटेगरी में 2.06 मीटर के साथ सिल्वर मैडल अपने नाम किया हैं। 2017 में निषाद यहां अपने माता पिता के साथ ट्रेनिंग लेने के लिए आएं थे। 6 फीट 4 इंच हाइट के निषाद को नसीम अहमद कोच ने ट्रेनिंग दी थी। इसके साथ ही यहां से अब दो एथलीटों ने एक कोच से ट्रेनिंग लेकर दो मैडल जीते हैं। साल 2019 में गैम्स में डेब्यू करने वाले निषाद की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। पैरालपिंक सिल्वल मेडल जीतते हुए उन्होंने एशियन रिकार्ड की बराबरी भी कर दी।

कोच नसीम के साथ निषाद कुमार।

इस अहम मुकाबले से पहले उनके जिला ऊना और अंब उपमंडल के गांव बदाऊ में लगातार दुआएं मांगी जा रही थीं।

उधर, निषाद के मेडल जीतते ही उनके माता-पिता की आंखें छलक पड़ी। बता दें कि बचपन में चारा काटने की मशीन से निषाद को अपना हाथ खोना पड़ा, पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने आप को साबित किया।

एक करोड़ देगी हिमाचल प्रदेश सरकार

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाले हिमाचल के पैरा एथलीट निषाद कुमार को पुरस्कार के तौर एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने निषाद व उनके कोच व परिवार के लोगों को बधाई देते हुए सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हिमाचल के बेटे ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन किया है। बता दें कि प्रदेश सरकार निषाद को हिमाचाल गौरव पुरस्कार भी दे चुकी है।