Home » Uncategorized » देशभर के मंदिरों में जन्माष्टमी की जगमग, हर जगह बस जय कन्हैया लाल की सुनी गुंज, देखे फोटो

देशभर के मंदिरों में जन्माष्टमी की जगमग, हर जगह बस जय कन्हैया लाल की सुनी गुंज, देखे फोटो

सोमवार को  देश भर में  जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली ।  राधा माधव का महाभिषेक हुआ। जिसमें लोगों ने भाग लिया । सुबह से लेकर रात तक कीर्तन चलता रहा। हर तरफ हर जगह पूरी तरह से कृष्णमय हो गई। कई लोग अपने बच्चों को कृष्ण रूप में सजाकर मंदिर में पहुंचे।

Image

भगवान के दर्शन के लिए लंबी कतारों में भक्त लगे रहे। पूरे मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया। सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। मंगल आरती के बाद सुबह राधा माधव को वृंदावन से मंगाए गए विविध रंगों के राजकीय परिधान से सजाया गया। राधा माधव का अभिषेक रात 12 बजे तक चला।

Image

जगत मंदिर श्री द्वारकाधीश कृष्ण जन्माष्टमी की उत्सव की रात में जगमगाता दिखा।

 

Image

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन  ने अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर- 36 के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर राधा माधव का महाभिषेक किया।

May be an image of 1 person

नन्द के घर आनंद भयो , हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की!

वहीं हरियाणा के राज्यपाल ने किया अभिषेक
इस्कॉन के प्रवक्ता अकिंचन प्रियदास ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, पीयू के वीसी प्रोफेसर राजकुमार के अलावा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज, पंजाब, हरियाणा और यूटी के आईएएस अधिकारियों ने भगवान का अभिषेक किया।