Home » Others » पंचकूला में आर्मी अफसर बनकर ठगी; मैसेज लिंक पर टच करते ही टीचर का अकाउंट खाली

पंचकूला में आर्मी अफसर बनकर ठगी; मैसेज लिंक पर टच करते ही टीचर का अकाउंट खाली

पंचकूला में साइबर ठगी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में सेक्टर 20 की नामी स्कूल की महिला टीचर से फ्लैट को किराए पर लेने के बहाने करीब एक लाख पद्रंह रूपए की ठगी का शिकार हो गई है। आरोपी ने महिला को विश्वास जताने के लिए खुद को आर्मी अफसर बताया। महिला की शिकायत पर अब पंचकूला पुलिस स्टेशन सेक्टर 20 में मामला दर्ज कर लिया गया है।

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उन्होंने सिटी से बाहर अपने फ्लैट को किराए पर देने के लिए ऑनलाइन साइट पर विज्ञापन दिया था जिसे देखकर जालसाज ने फोन किया और बताया कि वह आर्मी का अफसर है और फ्लैट किराए पर लेना चाहता है लेकिन किराया आनलाईन पेमेंट के जरिए ही देना चाहता है। जिसपर महिला ने अपना गूगल अकाउंट नंबर दिया। फिर उसपर आए लिंक से क्लीक कर उसके खाते से दस हजार रूपए निकल गए। जिसपर आर्मी अफसर ने बताया कि गलती से रूपए जमा करने की जगह निकाले गए है । लेकिन अब आपको जो लिंक भेज रहा हूं । इस पर आपको पैसे रीसिव हो जाएगें लेकिन आरोपी ने एक के बाद एक लिंक भेजकर महिला और उनके पति के खाते से करीब एक लाख पद्रंह हजार रूपए उड़ा दिए । जिसके बाद महिला और उसके पति ने अपने साथ हुई ऑनलाईन ठगी की शिकायत सेक्टर 20 के पुलिस स्टेशन दी हैं।
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की लोकेशन भरतपुर के आसपास है।

ऑनलाइन फ्रॉड से रहें सावधान

आपको बता दे कि  डीसीपी मोहित हांडा की ओर से ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाइड लाइन भी जारी की गई थी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि कुछ शरारती तत्व ऑनलाइन लोगों को ठग रहे हैं। कुछ डिजिटल तरीके से साइबर अपराधी इसको जरिया बनाकर वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन नौकरी करने का लालच और झूठा आश्वासन देकर काम शुरू करने के लिए कुछ धन राशि जमा करने के लिए कहते हैं ताकि उनको वर्क फ्रॉम होम किट मिल सकें। कुछ जरूरतमंद लोग इनके झांसे में आकर पैसा जमा करवा देते हैं, फिर यह लोग फोन बंद कर देते हैं और गायब हो जाते हैं। इस प्रकार के लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है और ऑनलाइन किसी भी प्रकार की किसी अनजान व्यक्ति के साथ ऑनलाइन पैसे की ट्रांजेेक्शन न करें।

किसी भी किस्म  के लालच में न आएं

जालसाज लोग अलग-अलग तरीके सें लालच देकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हैं। ये लोग किसी कंपनी के नाम पर वर्क फ्रॉम होम के लिए आकर्षित करतें है

ये लोग एसएमएस और ईमेल के माध्यम से संदेश पहुंचाते हैं और ऑनलाइन वर्क शुरू करने के लिए कुछ धन राशि जमा करवाते हैं और आजकल ईमेल के माध्यम से नकली ऑफर लेटर भेजकर भी नौकरी लालच देकर धोखाधड़ी करते हैं।

ऐसे में साइबर अपराधों से सावधान रहें। किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा काल के माध्यम से और एसएमएस के द्वारा किसी भी लालच में ना आएं।