पंचकूला की मेन रोड्स पर गड्ढे ही गड्ढे दिखने शुरू हो गए हैं। वाहनों के शॉकरर्स भी अब जबाव देने लगे हैं और अब यही सुनने को मिल रहा है कि धीरे चलना, बड़े गड्ढे हैं पंचकूला से चंडीगढ़ की राह में…………………..
गड्ढों के कारण टूव्हीलर्स और फोरव्हीलर्स की स्पीड़ 10 से 20 में ही चल रहें है, वहीं गड्ढों से एक्सीडेंट का खतरा भी बढऩे लगा है। पंचकूला से चंडीगढ़ एंट्री प्वाइंट पर वेलकम गेट के बिल्कुल नीचे की रोड़ बुरी तरह से टूटी हुई है। जो पंचकूला आने वाले लोगों का स्वागत करते मानों अपने आप में चिढ़ा रही हों।
पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया के फेस 1 में अंदरूनी रोड्स ही पुरी तरह से गायब है। पंचकूला समाचार की ओर से इस खबर को पंचकूला प्रशासन से रूबरू करवाया गया था। जिस पर कोई गौर नहीं किया गया है।
वहीं बात करें तो पंचकूला की रोजाना ट्रेफिक जो हाउसिंग बोर्ड चौक से चंडीगढ़ की ओर आने-जाने वाली रोड़ की खराब हालत से परेशान हो रहे हैं। बरसात में जगह-जगह पानी खड़ा होने से बनें गड्ढे हादसों का न्यौता दे रहें हैं।
वहीं पंचकूला के घग्गर पार सेक्टरों की हालत ओर भी खस्ता हाल हैं। सेक्टर-23 से 28 तक की रोड्स हर बरसात के बाद हालत खराब हो जाती है। यहां से गुजरने वाले लोगों को तो दिक्कत होती ही है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रॉब्लम टू-व्हीलर चालकों को होती है। इसलिए रोड्स में प्रयोग होने वाले मैटेरियल पर विशेष फोकस करना चाहिए।
आप को याद दिला दें कि पंचकूला में हरियाणा सरकार ने सडक़ों में पड़े गड्ढों की जानकारी के लिए हरपथ मोबाइल ऐप की शुरुआत किया था। लेकिन अब तक इन सडक़ों की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं गया है।