पंचकूला में फैस्टिवल के दौरान कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लोगों को सावधान रहना होगा। कोविड गाइडलाईंस का पालन कर और वैक्सीनेशन करवाकर इस महामारी से बचा सकता है। एक-दूसरे के संपर्क में आने से कोरोना का फैलाव बहुत तेजी से होता है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें।
डिप्टी कमिशनर विनय प्रताप सिंह ने कहा कि अगले महीनें से फैस्टिवल आ रहे हैं। जिनका हमारे जीवन मे बड़ा महत्व है। लेकिन, लोग कोरोना गाइडलाईंस का सही ढंग से पालना करें। डिप्टी कमिशनर ने पंचकूला के निवासियों से अपील की है कि वे फैस्टिवल सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। यदि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर जाएं।
उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की है कि फैस्टिवल सीजन के दौरान तथा कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए नो मास्क-नो सर्विस के नियम की पालना सुनिश्चित करवाएं तथा अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से मास्क का प्रयोग करने के लिए कहें और यह भी सुनिश्चित करें कि ग्राहक बिना मास्क के उनकी दुकान में प्रवेश न करे।
डिप्टी कमिशनर ने बताया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को आने से रोकने के लिए आमजन को पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत है। जब सभी लोग मिलकर हेत्थ डिपार्टमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन का सहयोग करेंगे और कोविड-19 की दिशा निर्देशों का पालना करेंगे तो निश्चित ही तीसरी लहर को आने से रोका जा सकेगा।