Home » Others » आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यों बोला हिमाचल प्रदेश को चैंपियन, जानें वजह

आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यों बोला हिमाचल प्रदेश को चैंपियन, जानें वजह

वैक्सीनेशन में पहला स्थान प्राप्त करने पर पूरे प्रदेश वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी हैं। उन्होंनें कहा कि कोरोना महामारी के बीच हिमाचल चैंपियन बनकर सबके सामने आया है। इसके लिए बधाई के पात्र है। अब केंद्र को यह भी उम्मीद है कि दूसरी डोज लगाने के मामले में भी हिमाचल पहले स्थान पर रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के 6 लोगों के साथ वैक्सीनेशन कार्यक्रम को बेहतर तरीके से पूरा कर पाने और किस तरह की कठिनाइयां हुई की जानकारी सांझा करने के बाद कार्यक्रम में के अंत में लोगों को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहां की 100 वर्ष की सबसे बड़ी महामारी के खिलाफ हिमाचल चैंपियन बनकर सामने आया है।

वैक्सीनेशन में हिमाचल भारत का पहला राज्य बना है, जिसने पूरी आबादी को पहली डोज लगा दी है, जबकि दूसरी डोज के मामले में भी यहां की एक तिहाई आबादी वैक्सीनेट हो चुकी है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह पहली डोज के मामले में हिमाचल ने पहला स्थान हासिल किया है, उसी तरह दूसरी डोज लगाने के मामले में भी हिमाचल नंबर वन बनकर सबके सामने आएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया था। तरह-तरह की बातें सामने आ रही थी। वैक्सीन से यह परेशानी होगी या इस तरह की परेशानी होगी। लेकिन हिमाचल के लोगों ने अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए टीके लगवाने में रुचि दिखाई और इसी बात का यह प्रमाण है कि आज हिमाचल देश में पहले नंबर पर है। जहां पर सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।