Home » Others » आज चंडीगढ़-दिल्ली रुट पर निकलने से पहले यह खबर पढ़ लें नहीं तो रास्ते में पड़ सकती है मुसीबत

आज चंडीगढ़-दिल्ली रुट पर निकलने से पहले यह खबर पढ़ लें नहीं तो रास्ते में पड़ सकती है मुसीबत

अगर आप आज चंडीगढ़-दिल्ली रूट पर निकल रहें है तो ध्यान दें कि किसानों की महापंचायत ने 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा के किसान आज करनाल में मिनी सचिवालय का घेराव करेंगे। किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है। करनाल में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि करनाल में किसान महापंचायत पर प्रशासन के पुख़्ता बंदोबस्त हैं। किसी को भी क़ानून हाथ मे नहीं लेने दिया जाएगा। हमारी किसान भाइयों से अपील भी है कि वो अपनी जनसभा करना चाहते हैं तो करें। परन्तु शांतिपूर्ण तरीके से करें


प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी और इंटरनेट सेवा भी सोमवार रात से बंद कर दिया है। हरियाणा सरकार ने कल करनाल जिला में किसान महापंचायत के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज दोपहर 12.30 बजे से कल 7 सितंबर को रात 23.59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

 

Image

करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने पंचकूला समाचार को बताया कि आंदोलनकारी किसानों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस बल की कुल 40 कंपनियां तैनात की गई हैं। जिसमें से बीएसएफ समेत सीएपीएफ के अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां हैं। पांच एसपी और 25 डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं। वाटर कैनन, दंगा नियंत्रण वाहन, ड्रोन और वीडियोग्राफी भी की जा रही हैं। अगर शांति व्यवस्था बिगड़ती है तो पुलिस की तरफ से सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।

करनाल में किसानों की महापंचायत में उपद्रव की आशंका को देखते हुए सरकार ने (5-District )कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत और कैथल में भी 7 सितंबर रात को 12.00 बजे तक इंटरनेट सर्विसेस बंद करने का निर्णय लिया है। सीआईडी के एडीजीपी ने सरकार को बताया है कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान करनाल व आसपास के जिलों में स्थिति बिगड़ सकती है, इसलिए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।

 डायवर्ट रूट: दिल्ली से चंडीगढ़

दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को पैप्सी पुल (पानीपत) से होते हुए मूनक से असंध व मूनक से गगसीना, घोघड़ीपुर से होते हुए करनाल के हांसी चौक, बाईपास पश्चिमी यमुना नहर से होते हुए कर्ण लेक जीटी रोड 44 से होते हुए चंडीगढ़ की ओर निकाला जाएगा। हल्के वाहनों को मधुबन, दाहा, बजीदा, घोघड़ीपुर से होते हुए हांसी चौक, बाईपास यमुना नहर कर्ण लेक जीटी रोड 44 से होते हुए चंडीगढ़ की ओर निकालेंगे।

 डायवर्ट रूट:  चंडीगढ़ से दिल्ली

चंडीगढ़ की ओर से जाने वाले वाहनों को पीपली चौक (कुरुक्षेत्र) से लाडवा, इंद्री, ब्याना, नेवल, कुंजपुरा से होते हुए नंगला मेघा, मेरठ रोड से होते हुए अमृतपुर खुर्द, कैरवाली तथा घरौंडा से जीटी रोड 44 से होते हुए दिल्ली की ओर निकाला जाएगा। हल्के वाहनों को रंबा कट तरावड़ी से रंबा चौक इंद्री रोड से होते हुए संगोहा, घीड़, बड़ागांव, नेवल, कुंजपुरा से हेते हुए नंगला मेघा, मेरठ रोड़ से होते हुए अमृतपनुर खुर्द, कैरवाली तथा घरौंडा से जीटी रोड़-44 से होते हुए दिल्ली की ओर निकालेंगे।

अगर मार्ग में कोई रूकावट आती है तो आप ट्रैफिक थाना प्रभारी से मोबाइल नंबर-9729990722 और सिटी ट्रैफिक इंचार्ज से मोबाइल नंबर- 9729990723 पर संपर्क कर सकते है।

पूरा रुट प्लान यहां देख लें

Karnal Kisan Mahapanchayat