चंडीगढ़ : सेक्टर-26 के ट्रांसपोर्ट चौक पर देश का सबसे ज्यादा हाईट का एयर प्यूरिफायर (Air Purifier) बनकर तैयार हो गया है। खास बात यह है कि इसकी ऊंचाई 24 मीटर है। जिसके साथ साथ इसमें फिल्टर बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। मार्डन टैक्नीक्स ( Modern Techniques) से बने एयर प्यूरिफायर में हाई स्पीड फैन लगे हैं जो अपने आप पॉल्यूटिड एयर (Polluted Air) को क्लीन कर देते हैं।
आज (International Clean Air Day) इंटरनेशनल क्लीन एयर डे के मौके पर चंडीगढ़ के (Administrator ) एडमिनिस्ट्रेटर बनवारी लाल पुरोहित के (Advisor) सलाहकार धर्मपाल इसका उद्घाटन करेंगे।
आप को बता दें कि 31 अगस्त से इस एयर प्यूरिफायर टॉवर की टेस्टिंग चल रही थी, जिसमें इनवॉयरमेंट डिपार्टमेंट और टॉवर को बनाने वाली कंपनी को सफलता मिली है। टेस्टिंग में यह पाया गया कि ट्रांसपोर्ट चौक और इसके आसपास एरिया में एयर पॉल्यूशन 70 से 80 प्रतिशत तक घट गया है।
वहीं, कंपनी का दावा है कि टेस्टिंग के दौरान टॉवर की वजह से चौक के आसपास का तापमान बाकी सिटी से 10-12 डिग्री कम हुआ है।
सबसे पहले दिल्ली में 20 मीटर की हाईट पर एयर प्यूरिफायर को लगाया गया था। जिसे देश में सबसे ऊंचा एयर प्यूरिफायर टॉवर माना गया था।
चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन देबेंद्र दलाई ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत सिटी में पहला एयर प्यूरिफायर टॉवर लगाने का प्रस्ताव एक कंपनी की ओर से दिया गया था। जिसमें विभाग को केवल लैंड ही मुहैया करवानी थी, बाकी का काम कंपनी को करना था।
इस एयर प्यूरिफायर टॉवर की खासियत
* टावर की ऊंचाई 24 मीटर है
* हर रोज तकरीबन 3.88 करोड़ क्यूबिक फुट हवा शुद्ध होगी
* चौक व आसपास एरिया का 10-12 डिग्री तापमान गिर जाएगा
* टॉवर बनाने में करीब 5 करोड़ रुपये की लागत आई है
* एयर प्यूरिफायर टॉवर की उम्र 25 से 30 साल है