मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने अनुपूरक परीक्षा दौरान कक्षा दसवीं और 12वीं में अतिरिक्त विषय की परीक्षा में अपीयर होने छात्रों के लिए नए सिरे से परीक्षा फार्म व फीस भरने के शेडयूल में बदलाव किया है। बोर्ड की तरफ से इस संबंधी सारी जानकारी वेबसाइट www.pseb.ac.in पर अपलोड कर दी है। परीक्षा कंट्रोलर जनक राज महरोक ने इसकी पुष्टि की। पीएसईबी से मिली जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त विषय कैटेगरी में दसवीं कक्षा के लिए 1050 रुपये व 12वीं श्रेणी के लिए 1350 रुपये परीक्षा तय की है। परीक्षा देने के इच्छुक को अब बीस अक्तूबर को 22 अक्तूबर तक बिना किसी लेट फीस के साथ परीक्षा फार्म भरकर ऑन लाइन फीस जमा करवा सकते हैं। यह परीक्षा फार्म पच्चीस अक्तूबर तक जिला स्तरीय दफ्तरों में जमा करवाए जा सकेंगे। अंतिम तारीख के बाद पीएसईबी चेयरमैन की अनुमति के बाद दो हजार रुपये लेट फीस के साथ पांच सौ रुपये देरी की माफी संबंधी भरने होंगे। उक्त स्थिति में बोर्ड के मुख्य दफ्तर में हाजिर होकर फीस जमा करवाई जा सकती है। हालांकि शेष नियम पहले की तरह ही रहेंगे। परीक्षा के रोल नंबर बोर्ड की तरफ से ऑन लाइन अपनी वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। सर्टिफिकेट की ऑन लाइन कॉपी के अलावा हार्ड कॉपी लेने की सुविधा दी जाएगी। यदि कोई छात्र हार्ड कापी लेना चाहता है तो उसे परीक्षा फार्म के आप्शन में भरना होगा। इसके लिए सौ रुपये अतिरिक्त फीस अलग से भरनी होगी।
Posted on by Team PS