चंडीगढ़ के थाना-36 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक नौकर द्वारा मालिक को बेहोश कर चोरी करने का मामला सामने आया है। घर ने रखे दो सर्वेंट ने पहले मां और बेटे को खाने में नेहोशी की दवा मिलकर पीला दी फिर घर में रखी ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेसुध हालत में मां बेटा को इलाज के लिए सेक्टर 32 के अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए फरार हुए दोनों आरोपी सर्वेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार हुए आरोपी सर्वेंट की पहचान नेपाल के रहने वाले मिलन और सनी के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सेक्टर-36 के रहने वाले सुरेंद्र पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहता है। वीरवार को सुरेंद्र पाल सिंह किसी काम से हरियाणा गया था और उसी दिन वापिस आ गया। सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उनके घर दो आरोपी सर्वेंट काम करते हैं। जिनका नाम मिलन और सनी है। वीरवार रात को आरोपी सर्वेंट द्वारा उसे और उसकी मां को डिनर करवाया। अगले दिन शुक्रवार काम करने वाली बाई जब घर पहुंची तो देखा कि मां बेटा बेसुध हालत में पड़े हैं। जिसके चलते घर में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दोनों सर्वेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।