पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। सीएम ने इस चिट्ठी में पीएम से आग्रह किया है कि वो कोविड-19 से मरने वाले लोगों के परिजनों को दिये जाने वाली राशि अनुग्रह राशि के संबंध में दिये गये अपने पूर्व आदेश को लागू करवाएं। पंजाब के सीएम ने कहा है कि पीएम ने अपने पिछले आदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए देने की बात कही थी जिसे लागू करने की जरुरत है। इस खत में पंजाब के सीएम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 50,000 का मुआवजा नाकाफी है। हमारी सरकार इस स्कीम के अंतर्गत मिलने वाली कुल राशि का 25 फीसदी शेयर करने के लिए भी तैयार है।
इस खत में चरणजीत सिंह चन्नी ने लिखा कि कोरोना वायरस ने देश की एक बड़ी आबादी को प्रभावित किया है। असमय लोगों की मौत हो गई, व्यापार बंद हो गए, लोग पलायन के लिए मजबूर हो गए और निजी अस्पतालों में महंगे इलाज की वजह से लोग सड़कों पर आ गए। कई परिवारों के पास से उनकी सेविंग खत्म हो चुकी है और उनपर एक बड़ा कर्ज भी है।
सीएम ने पीएम को लिखे इस खत में कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि नाकाफी है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि 4 लाख का मुआवजा देने पर राज्यों के पास कोविड-19 से लड़ने के लिए फंड की कमी हो जाएगी। जबकि पेट्रोल के दाम बढ़ाकर सरकार ने लगातार लोगों से टैक्स वसूले और कॉरपोरेट्स को राहत दी, लेकिन आम नागरिकों को किसी तरह की राहत नहीं मिली है।