Home » Punjab » चन्नी का अमरिंदर पर हमला, बोले- पंजाब के हितों को दांव पर लगाकर की मोदी और अकाली की मदद

चन्नी का अमरिंदर पर हमला, बोले- पंजाब के हितों को दांव पर लगाकर की मोदी और अकाली की मदद

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य के हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सांठगांठ करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की आलोचना की है। मुख्यमंत्री ने बंगा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमरिंदर सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान पंजाब के हितों को खतरे में डालकर बादल परिवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हितों की रक्षा की।

उन्होंने कहा, “इस वजह से कांग्रेस विधायकों ने एकजुट होकर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से बेदखल कर दिया है। अमरिंदर द्वारा बनाई गई नई पार्टी का उद्देश्य अकालियों और भाजपा को फायदा पहुंचाना है, जिससे राज्य बर्बाद हो रहा है।”

अकालियों पर अनुसूचित जातियों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अकालियों ने बसपा के साथ अपवित्र गठबंधन किया है और जानबूझकर उन्हें कमजोर सीटें आवंटित की हैं। उन्होंने कहा, “इससे इन सीटों को जीतने में बीजेपी को फायदा होगा। प्राथमिक मकसद यह सुनिश्चित करना है कि एससी समुदाय के हितों को नुकसान पहुंचे।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रशिक्षण लेते हुए, चन्नी ने उन्हें ‘अफवाह फैलाने वाला’ बताया, जो राज्य के बारे में कम से कम चिंतित हैं। उन्होंने कहा, “केजरीवाल केवल खोखले वादे कर रहे हैं, जबकि हमारी सरकार लोगों को सुशासन और स्वच्छ प्रशासन दे रही है।” उन्होंने लोगों से “केजरीवाल एंड कंपनी के लंबे दावों से गुमराह न होने” का आग्रह किया।