Home » Panchkula » भीषण सड़क हादसे में चार महीने के बच्चे समेत चार लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसे में चार महीने के बच्चे समेत चार लोगों की मौत

– सडक़ हादसे में चार महीने के बच्चे सहित कुल चार लोगों की मौत, एनआईआर था परिवार

-कनाडा से अटैड करने आया था फंक्शन, हरियाणा से लौटते समय डेराबस्सी हाइवे पर हुआ हादसा

-पुलिस ने स्विफ्ट गाड़ी चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज

डेराबस्सी थाने के अधीन पड़ते गांव जनेतपुर के पास डेराबस्सी नेशनल हाइवे पर चंडीगढ़ की ओर से आ रही हरियाणा नंबर स्विफ्ट गाड़ी डिवाइडर तोडक़र मोहाली की ओर जा रही टैक्सी नंबर आर्टिका गाड़ी से टकराई। हादसे में आर्टिका गाड़ी में सवार एनआरआई परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल में स्विफ्ट गाड़ी के कंडक्टर साइड बैठे व्यक्ति ने भी ईलाज दौरान दम तोड़ दिया। हादसा 15/16 दिसंबर की मध्यरात सवा 1 बजे के आसपास हुआ बताया जा रहा है। डेराबस्सी पुलिस ने इस मामले में स्विफ्ट गाड़ी चालक के खिलाफ एनआरआई दविंदर सिंह धामी के ब्यानों पर आईपीसी की धारा 304ए, 279, 337, 338, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हादसे में शिकायतकर्ता दविंदर सिंह धामी की पत्नी हरजीत कौर धामी (56), पुत्रवधू शरनजीत कौर धामी (33) व चार महीने के पोते अजैब सिंह की मौत हो गई है। जबकि इसी हादसे में स्विफ्ट गाड़ी में सवार गौरव निवासी वधावा राम कॉलोनी पानीपत (हरियाणा) की भी मौत हुई है। वहीं दूसरी तरफ घायल हुए लोगों की पहचान दविंदर सिंह धामी (57), तीन वर्षीय पोती हरलीव कौर आर्टिका गाड़ी का ड्राइवर अमीत कुमार के रुप में हुई हैं। जिनका पीजीआई में ईलाज चल रहा है।

फरीदाबाद से मोहाली लौट रहा था परिवार

दविंदर सिंह धामी ने पुलिस को दिए ब्यानों में बताया कि उनका पूरा परिवार कनाडा में सैटल है। उनका मोहाली सेक्टर-80 में मकान नंबर-404 है, जहां वह इन दिनों रुके हुए थे। 14 दिसंबर को पूरा परिवार मोहाली से फरीदाबाद हरियाणा एक प्रोग्राम में टैक्सी लेकर गया था। जब वह 15/16 की दरमियान रात को करीब सवा 1 बजे वापिस मोहाली लौट रहे थे तो डेराबस्सी हाइवे पर गांव जनेतपुर से थोड़ा आगे पहुंचने पर चंडीगढ़ की ओर से डिवाइडर तोडक़र पलटियां खाती आ रही हरियाणा नंबर (एचआर-42ई-7507) स्विफ्ट गाड़ी उनकी आर्टिका गाड़ी से टकराई। अचानक हुए हादसे में उनकी गाड़ी भी सडक़ पर पलट गई। दविंदर सिंह धामी कंडक्टर सीट पर बैठा था जबकि पिछली सीटों पर उनकी पत्नी हरजीत कौर, पुत्रवधू शरनजीत कौर धामी, पोती हरलीव कौर व पोता अजैब सिंह बैठे थे, जो हादसे में बूरी तरह से घायल हो गए। सभी को ईलाज के लिए इंडस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हरजीत कौर, शरनजीत कौर व अजैब सिंह को मृतक घोषित कर दिया। जबकि बाकी घायलों को उनकी गंभीर हालत के चलते पीजीआई रैफर कर दिया।

हरियाणा का हितीक भल्ला चला रहा था स्विफ्ट

जांच में सामने आया है कि हरियाणा का हितीक भल्ला निवासी प्रीत विहार पानीपत चला रहा था। उसकी कंडक्टर सीट पर उसका रिश्तेदार गौरव बैठा था। नेशनल हाइवे पर हितीक भल्ला की स्वि$फ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिस कारण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कहा कि स्विफ्ट कार चालक अभी फरार है जिसकी तालाश जारी है।