Home » Punjab » निकलेगा पंजाब की कलह का हल? राहुल गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, सवा घंटे तक की गुफ्तगू

निकलेगा पंजाब की कलह का हल? राहुल गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, सवा घंटे तक की गुफ्तगू

पंजाब के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकार आज राहुल गांधी से मुलाकात कर ली है। दोनों नेताओं के बीच लगभग सवा घंटे तक बातचीत हुई। इससे पहले खबर थी कि राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात से ही इनकार कर दिया है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बुधवार को सुबह ही नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मीटिंगों का यह दौर अहम है। राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है, जिसे कांग्रेस लीडरशिप इलेक्शन से पहले खत्म कराना चाहती है। प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।

सिद्धू से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी और फिर सोनिया गांधी से मिलने पहुंची थीं। इसके बाद प्रियंका ने सिद्धू से घर पर एक बार फिर मुलाकात की थी। दरअसल कैप्टन से तकरार के बीच पिछले दिनों सिद्धू ने उन पर बादल परिवार के साथ मिलीभगत का आरोप लगा दिया था। यही नहीं उन्होंने कहा था कि मैं दो परिवारों के सिस्टम के खिलाफ हूं और उन्हें हटाने के पक्ष में हूं। सूत्रों के मुताबिक उनके इस बयान को कांग्रेस लीडरशिप ने गलत माना था। हाईकमान का मानना है कि उन्हें इस तरह खुलेआम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला नहीं बोलना था।