Home » Punjab » पंजाब में 15 जून तक बढ़ाई गई कोरोना पाबंदी, कल से मिलेगी कुछ ढील

पंजाब में 15 जून तक बढ़ाई गई कोरोना पाबंदी, कल से मिलेगी कुछ ढील

पंजाब सरकार ने सोमवार को प्रदेश में कोविड प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ाने की घोषणा की। हालांकि, दुकानों के खुलने में ढील दी गयी है और श्रेणीबद्ध दृष्टिकोण अपनाते हुए शाम 6 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि रात का कर्फ्यू सोमवार से शनिवार तक शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा, सप्ताहांत कर्फ्यू अब रविवार को होगा।

इससे पहले प्रदेश में सप्ताहांत कर्फ्यू शनिवार और रविवार को होता था। सरकारी बयान के अनुसार प्रदेश में संक्रमण दर कम होकर 3.2 प्रतिशत पर आ गयी है और उपचाराधीन मामलों में भी कमी आयी है। बयान में कहा गया है कि प्रदेश में होने वाले विवाह एवं अंतिम संस्कार में 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी।

कोविड समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आगमन के लिए प्रवेश प्रतिबंध (कोविड निगेटिव/टीकाकरण) को भी हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक मेल जोल में दूरी तथा कोविड के उचित प्रोटोकाल का पालन करते हुये भर्ती परीक्षाओं की अनुमति दी गयी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आनलाइन परीक्षाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।