Home » Punjab » लोगों को नहीं रहा कोरोना का डर? पंजाब की सब्जी मंडी में दिखी भारी भीड़

लोगों को नहीं रहा कोरोना का डर? पंजाब की सब्जी मंडी में दिखी भारी भीड़

कोरोपृना वायरस की दूसरी लहर ऊापर पर कहर बनकर बरस रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था भी इसके आगे बेबस हो गई है। ऑक्सीजन और दवाईयों के आभाव में हर रोज लोग मर रहे हैं। सरकार बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें। कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि केवल जरूरी काम से ही बाहर निकलें। लेकिन लोग सरकार की बातों को अनुसना कर खुद ही वायरस को फैलाते नजर आ रहे हैं। पंजाब के लुधियाना की एक सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।

लुधियाना सब्जी मंडी में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए। लुधियाना में रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।

सब्जी मंडी में भीड़ पर बात करते हुए पुलिस कमिश्नर कहते हैं, “बाजारों में जाने और खरीदारी करने के लिए समय आवंटित किया गया है। यदि आप इस तरह से घबराते हैं और बाहर जाते हैं, तो इससे आपको और दूसरों को खतरा है।”