Home » Chandigarh » ई-बाइक को चार्ज करने की दिक्कत खत्म शहर में लग रहे चार्जिंग स्टेशन

ई-बाइक को चार्ज करने की दिक्कत खत्म शहर में लग रहे चार्जिंग स्टेशन

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल यूज़ करने वालों के लिए खुशखबरी

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से पहले हर व्यक्ति के मन में एक सवाल होता है कि अगर बीच रास्ते में चार्जिंग खत्म हो गयी तो वह क्या करेगा ? लेकिन अब इस समस्या का समाधान चंडीगढ़ प्रशाशन ने आईटी के माध्यम से निकाल लिया है,अब ईवी यूजर अपने मोबाइल पर केवल एक क्लिक के माध्यम से ही नजदीक चार्जिंग स्टेशन कि जानकारी निकाल सकेंगे। चंडीगढ़ रिन्युअल एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने ड्राफ्ट जारी करने के बाद इसके प्रविधानो के लिए अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है। इसका नोटिफिकेशन जारी होते ही सभी प्रावधानों को पाँच वर्षों में लागू किया जाएग।

एप्लीकेशन के जरिये जान सकेंगे चार्जिंग पॉइंट की दूरी

एप्लीकेशन के जरिये न केवल चार्जिंग पॉइंट की दूरी का पता लगेगा , बल्कि खाली स्लॉट की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंग।  इस सुविधा से न केवल समय की बचत होगी बल्कि व्हीकल की बैटरी का भी सदुपयोग कर सकेंगे। साथ ही प्लैटफॉर्म के जरिए वन स्टॉप सॉलूशन मिलेगा। चार्जिंग स्टेशन पर इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रकार ,उपलब्ध लोढ़ और साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन की दूरी की जानकारी मिल जाएगी।