वीरवार को चंडीगढ़ में एक बार फिर आसमान में बादल छाए हुए हैं । मौसम के आसार देखते हुए धुप निकलने की उम्मीद बिकुल नहीं है । साथ ही मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की पूरी संभावना हैं, लेकिन फ़िलहाल हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं ।
पांच मार्च तक चलेगी शहर में तेज़ हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर पहाड़ी इलाकों में ज्यादा होगा। मैदानी इलाकों पर हल्कि बारिश हो सकती है। इस दौरान 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। पांच मार्च तक शहर में तेज हवाओं के चलने का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद पांच मार्च को उत्तर पश्चिम भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे पूरे उत्तर भारत का प्रभावित होना स्वाभाविक होगा।
वैसे तो मौसम में बदलाव आने से गर्मी होने का एहसास होने लगा है। साथ ही रात में हल्की ठंडक महसूस होती है , यह सब मौसम में परिवर्तन की निशानी है ।