Home » Chandigarh » चंडीगढ़ के कुल 96 ठेकों में से 30 हुए नीलाम

चंडीगढ़ के कुल 96 ठेकों में से 30 हुए नीलाम

मंगलवार को चंडीगढ़ में शराब के ठेकों की नीलामी शुरू हो गई है ।  ऑक्शन में कुल शहर के 96 शराब  के ठेके शामिल हैं ।  डीसी विनय प्रताप की अध्यक्षता में शराब के ठेकों की नीलामी हो रही है । फ़िलहाल सेक्टर-40डी मार्केट का ठेका 9.85 रुपये में बिका है ।  वहीं पलसोरा का शराब ठेका 11.61 करोड़ रुपये में बिका है।

होटल माउंट व्यू में चल रही ऑक्शन

ठेकों की ऑक्शन के संबंध में असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर रणधीर सिंह ने बताया मंगलवार यानी 22 मार्च को सेक्टर-24 स्थित होटल पार्क व्यू में इन 96 शराब ठेकों की फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी । फाइनेंशियल बिड से पता चलेगा कि किस शराब कारोबारी ने कितनी उंची बोली लगाकर कौन सा शराब ठेका खरीदा है। हालांकि यह प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है।

धनास के ठेके का सभी ठेकों से ज्यादा प्राइस  

धनास कॉलोनी के ठेके का शहर के सभी 96  ठेकों से सबसे ज्यादा रिज़र्व  प्राइस रखा गया है ।   इस वर्ष धनास के ठेके का 10.39 करोड़ रुपये रिज़र्व प्राइस रखा गया है  । शहर के 96 शराब ठेकों का कुल रिजर्व प्राइज 437 करोड़ 79 लाख 86 हजार 876 रुपये रखा गया है।  इस बार धनास ठेके की बोली 12.78 करोड़ रुपये लगी है, जबकि पिछले साल यह ठेका 11.55 करोड़ रुपये में बिका था।