Home » Panchkula » बाइक चोरी गैंग के आरोपियों से बरामद हुई चोरी की 20 टू-व्हीलर

बाइक चोरी गैंग के आरोपियों से बरामद हुई चोरी की 20 टू-व्हीलर

क्राइम ब्रांच पंचकूला ने बाइक चोरी गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है । यह गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच के इनचार्ज  डीएसपी अमन कुमार के नेतृत्व में हुई है  ।  पकड़े गए गैंग के बदमाशों की पहचान सुनील उर्फ मन्नी निवासी जोगिवाडा मोहल्ला अंबाला सिटी, रमनदीप निवासी अर्जुन नगर महस्या मोहल्ला कैथल जो चंडीगढ़ के सेक्टर-22बी में रहता है, कुलबीर सिंह उर्फ मिन्टा  सिघंवाला शिवालिक कालोनी अंबाला सिटी के तौर पर हुई है ।  बाइक चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम के सदस्य प्रदीप कुमार , सतीश कुमार , रमेश कुमार , गोपाल सिंह , मुख्य सिपाही जितेंदर पल और सिपाही साहिल शामिल हैं ।

रिमांड के बाद आरोपी ने किया खुलासा

जानकारी के मुताबिक 18 मार्च 2022 को आरोपित सुनील को पुलिस ने सेक्टर-5 पंचकूला से गिरफ्तार किया था ।  पुलिस ने उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया था ।  रिमांड के दौरान आरोपित सुनील ने बताया था कि उसने विशाल मेगा मार्ट की पार्किंग में खड़ी वर्ना कार का शीशा तोड़कर बैग चुराया था। इस वारदात में उसके साथ रमनदीप भी था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित रमनदीप को भी गिरफ्तार किया था ।  इनसे पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ और पचंकूला से कई बाइक व स्कूटी चोरी की हैं। आरोपितों ने रिमांड के दौरान गैंग के अन्य सदस्यों के नाम भी बताए थे। इसके बाद पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग के अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम बनाई थी और  कुलबीर उर्फ मिंटा (मिस्त्री) को गिरफ्तार कर कुल उसकी निशानदेही से चोरी की 9 बाइक बरामद की।

नाकाबंदी कर पकड़े आरोपियों से की बाइक बरामद

पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपित विकास उर्फ रोहित उर्फ बकरा बिटना कालोनी पिंजौर, भरत उर्फ नेपाली पुत्र जगंबहादुर निवासी विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर को एक मार्च को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की बाइक बरामद की थी। इन आरोपितों ने अपने साथियों धीरज उर्फ शल्लू और कमल उर्फ धौता के नाम भी बताए थे जो उनके साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इसके बाद पुलिस ने उक्त दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार किया।

Note: This image is just for representative purpose , not of actual site.