फेज-7 मोहाली की मार्किट में वीरवार शाम को एक शोरूम में भयानक आग लग गयी। आग करीब शाम 5 बजे लगी। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने 3 घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग SCF नंबर 89, अर्बन कल्चर लेडीज सूट की दुकान के बेसमेंट में लगी। जिसमें SCF-91 कबीर इलेक्ट्रॉनिक और अग्रवाल क्रॉकरी का सामान पड़ा था। शोरूम का ग्राउंड फ्लोर खाली था, जबकि पहली व दूसरी मंजिल पर लेडीज सूट व इमीग्रेशन कंपनी का ऑफिस है। बेसमेंट में इलेक्ट्रॉनिक का सामान पड़ा होने के चलते आग ने भयानक रूप धारण कर लिाय।
सूचना मिलते ही मटौर थाने के एसएचओ राजीव कुमार भी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने में फायर कर्मचारियों का साथ दिया।
तोड़नी पड़ी शोरूम की पिछली दीवार
आग लगने के बाद बेसमेंट में धुंआ भर गया और आग की लपटें चारों तरफ होने के चलते बेसमेंट में जाना मुश्किल हो गया। वहीं फायर कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए और बेसमेंट से धुआं बाहर निकालने के लिए शोरूम की पिछली साइड की दीवार को तोड़ा और वहां से पानी अंदर फेंका। बाद में बेसमेंट में जाने के लिए फायर कर्मचारियों ने मास्क पहने। इसके बाद बेसमेंट में जाकर आग पर काबू पाया गया।
बेसमेंट में हुए एक के बाद एक ब्लास्ट
शोरूम की बेसमेंट में आग लगने के बाद वहां पड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान को आग लगी तो उसमें ब्लास्ट होने शुरू हो गए। ब्लास्ट की आवाजें आने पर ही लोगों को पता चला कि बेसमेंट में आग लगी हुई है। बेसमेंट में पड़ा सारा क्रॉकरी और इलेक्ट्रॉनिक का सामान जलकर राख हो गया।
दूसरी मंजिल पर फंसे लोग को बैक साइड से बहार निकला
शोरूम का ग्राउंड फ्लोर बिल्कुल खाली था, जबकि पहली मंजिल पर अर्बन कल्चर नाम से लेडीज सूट व अन्य कपड़ों की दुकान थी। दूसरी मंजिल पर इमीग्रेशन कंपनी का ऑफिस चल रहा था। जब शाम को आग लगी तो चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई और जहरीला धुंआ फैल जाने के कारण सामने से जाना मुश्किल हो गया। इसलिए पहली व दूसरी मंजिल पर फंसे लोगों को शोरूम की पिछली साइड ने नीचे उतारा गया।