एटीएम मशीन में रुपये डालने को लेकर बैंक अधिकारियों व एटीएम कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। बुधवार रात्रि करीब 8 बजे रायपुर रानी के Indusind Bank एटीएम में बैंक अधिकारियों की लापरवाही के कारण 20 लाख रुपये का कैश एटीएम में खुला पड़ा रहा । मौका से मिली सूचना अनुसार एक व्यक्ति Indusind Bank के एटीएम में पैसे निकलवाने के लिए आया हुआ था, व्यक्ति ने जब एटीएम कार्ड मशीन में लगाया तो कैश बाहर नही आया। व्यक्ति का एक पैर अचानक एटीएम मशीन से टकरा गया। पैर लगते ही अचानक मशीन का ढक्कन खुल गया और सारी नकदी की पेटियां खुले में आ गयी । लोगो ने तुरन्त पुलिस को सूचित किया थाना प्रभारी सुरजीत सिंह तुरंत एटीएम मशीन के पास पहुंचे और मौका सम्भाला। थाना प्रभारी ने Indusind Bank के मैनेजर को फोन कर बैंक बुलाया और एटीएम का कैश गिनवाया। कैश की गणना करीब 20 लाख रुपये थी जो पूरी पाई गई। कस्बावासियों ने सूचना मिलते ही एक्शन में आने पर थानाध्यक्ष सुरजीत सिंह की सराहना की। थानाध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बतायाकि उन्हें जैसे ही एटीएम के कैश सम्बन्धी जानकारी मिली वे खुद मौका पर पहुंचे और बैंक मैनेजर को बुलाकर कैश गिनवाया। थाना प्रभारी ने लोगो के सहयोग और जागरूक होने पर आभार जताया।
Posted on by Team PS