Home » Others » बेटे की लैंड क्रूजर के लिए 6.90 लाख में ख़रीदा 0001

बेटे की लैंड क्रूजर के लिए 6.90 लाख में ख़रीदा 0001

किसी ने सच ही कहा है शोंक बड़ी चीज़ है। चंडीगढ़ रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) ने वाहनों के VIP नंबरों की ऑनलाइन बोली की। नयी सीरीज CH-01-BS-0001 नंबर के लिए 50 हजार की आरक्षित कीमत रखी गयी थी। जिसकी सबसे अधिक बोली 6.90 लाख रुपए की लगी। इसे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के मौजूदा प्रेजीडैंट डा. अनमोल रत्न सिद्धू ने ख़रीदा है। सिद्धू ने बताया कि उन्होंने यह VIP नंबर अपने बेटे सुभीर सिद्धू को शादी में गिफ्ट मिली लैंड क्रूजर के लिए लिया है। यह पहली बार नहीं है जब सिद्धू ने 0001 नंबर खरीदा है। सिद्धू की अन्य गाड़िया – इनोवा, मर्सिडीज और फॉर्च्यूनर – का भी 0001 नंबर हैं।
0007 नंबर 2.56 लाख में और 0003 नंबर 2.44 लाख में

0001 के इलावा 0007 नंबर के लिए आरक्षित कीमत 30 हजार रुपये रखी गयी थी, इसके लिए अधिकतम बोली 2.56 लाख रुपए लगायी गई । 0003 नंबर के लिए भी आरक्षित राशि 30 हजार रुपये रखी गई है और इसकी अधिकतम बोली 2.44 लाख रुपये की लगी है। इसी तरह 0008 1.50 लाख, 0002 1.44 लाख और 0005 1.22 लाख में नीलाम हुआ। इसके अलावा 0009 1.20 लाख रुपए में नीलाम हुआ। पिछले सप्ताह इस सीरीज के VIP नम्बरों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। RLA में कुल 360 आवेदन आए थे। RLA को इस सीरीज़ की ऑक्शन से 62.16 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

Read More: ज़िरकपूर ट्रैफ़िक पुलिस ने 1485 चालानों से वसूले 5 लाख 40 हज़ार 200 रुपये।

इस सीरीज में 0001 से लेकर 9999 तक VIP नंबर ऑक्शन के लिए रखे गए थे। इसके बाद ही ई-ऑक्शन 8 मई से शुरू हुई थी और वीरवार इसका अंतिम दिन था। ऑक्शन में सिर्फ वो ही लोग भाग ले सकें, जिन्होंने चंडीगढ़ एड्रैस पर अपना वाहन खरीदा था।
शोंक बड़ी चीज़ है

पिछले 10 नीलामी की तुलना की जाए तो पता चलता है कि एक या दो नीलामियों को छोड़कर, 0001 के लिए उत्साह कभी कम नहीं हुआ है। 0001 नंबर के खरीदारों ने अपने शोक पुरे करने के लिए दिल खोलकर बोलिया लगायी है। पिछली कुछ नीलामियों के आंकड़े इस प्रकार है