Home » Others » चलती कार में लगी आग

चलती कार में लगी आग

एयरपोर्ट रोड, मोहाली पर रविवार देर रात एक चलती कार में आग लग गई। कार में सवार परिवार ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

कैसे हुआ हादसा

19 वर्षीय कार चालक राजपुरा निवासी बलजिंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी गाड़ी वोक्सवैगन पोलो में घर लोट रहा था। जब उनकी कार एयरपोर्ट चौक के नजदीक पहुंची तो अचानक उनकी कार शॉर्ट सर्किट हुआ और गाड़ी ने आग पकड़ ली। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। बलजिंदर के साथ उसका एक दोस्त सुभाष भी साथ था।

मोहाली चलती गाड़ी में लगी आग

सोमवार दोपहर करीब 12 बजे चलती कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ परंतु कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए फेज-11 थाने के एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि सेक्टर-91, मोहाली निवासी वरिंदर भल्ला अपनी होंडा सिटी कार में दिल्ली जा रहे थे। उनकी कार उनके जीजा रविंदर सिंह चला रहे थे और पिछली सीट पर उनके दो बच्चे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह आइसर के पास पहुंचे तो उनकी कार से धुंआ निकलना शुरु हुआ और उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी कर ली। कार में सवार सभी गाड़ी से बाहर आ गए और जब उन्होंने बोनेट खोला तो एकाएक गाड़ी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की चपेट में थी। मौके पर मौजूद लोगों ने फॉयर ब्रिगेड को फोन किया परंतु इस हादसे में भी जब तक फॉयर ब्रिगेड पहुंची गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

देखे वीडियो यहाँ