Home » Videos » शिमला से चंडीगढ़ आ रही बस में लगी भयंकर आग

शिमला से चंडीगढ़ आ रही बस में लगी भयंकर आग

बुधवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे कालका बाईपास पर पंजाब की एक प्राइवेट टूरिस्ट बस में आग लग गई। बस शिमला से चंडीगढ़ जा रही थी। घटना के दौरान बस में लगभग 18 लोग बैठे हुए थे, जिसमें से करीब 8 से 10 बच्चे भी थे। गनीमत रहा की हादसे में कोई जानमान की हानि नहीं हुई और सभी यात्री बाल-बाल बच गये। आग इतनी तेजी से भड़की कि सवारियों को अपना सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला, जोकि बस के साथ ही जलकर राख हो गया।
कैसे हुआ हादसा
बस शिमला से आ रही थी कि अचानक बस का टायर पंचर हो गया। बस चालक ने बस को कोने में रोका और क्रडक्टर के साथ मिल कर टायर बदलने लगा। ड्राइवर टायर बदल ही रहा था कि अचानक बस का एक अन्य टायर फट गया, जिससे डीजल टैंक फट गया और बस में आग लग गयी। इसी बीच बस में सवार सभी यात्रियों को तुरंत बस में बाहर निकाला गया। इससे पहले कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच पाती बस जल कर राख हो गयी।
तेज़ रफ़्तार में थी बस
बस के ठीक पीछे एक ट्रक आ रहा था। ट्रक में चालक के साथ बैठे सोलन निवासी रोहित शर्मा ने बताया कि बस काफी स्पीड में थी।

हमारे ट्रक की दूरी बस से करीब 30 मीटर की थी। पिंजौर टी पॉइंट से पहले अचानक बस चालक ने इसे सड़क किनारे रोक दिया। अभी सवारियां नीचे उतर ही रही थी कि बस का टायर फट गया और बस में आग लग गई। घटना की सुचना मिलते ही दमकल की गाड़ी और पिंजौर थाने से एसआई जसविन्दर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह बस मर्सिडीज बेंज थी।

Read More: पार्टी से लौट रही मोडल की बस चालक ने बचाई इज्जत।

15 मिनट में पहुंची फायरब्रिगेड, 1 घंटा लगा आग बुझाने में
आग लगने की सूचना मिलते ही कालका फायर स्टेशन से गाड़ियां 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई। उन्होंने बताया जिस समय वो मौके पर पहुंचे तो उस समय बस के चारों ओर आग भड़की हुई थी। एक ब्लास्ट भी हुआ जैसे तेल की टकीं फटी हो। बस के चारों ओर आग की लपटें करीब 20 फीट से भी ऊंची जा रही थी। इसके अलावा बस का तेल आसपास जहां गिरा वहां भी आग लगी हुई थी। करीब 1 घटें की मशक्त के बाद आग को बुझाया गया।
बड़ा हादसा टला
बाईपास पर वाहनों की काफी ज्यादा आवाजाई रहती है। जब बस में आग लगी उस समय गनीमत रही कि इस आग की चपेट में कोई वाहन नहीं आया। आसपास कोई जगंल भी नहीं था। बस चालक की सूझबूझ से बस को सड़क किनारे लगाया गया, जबकि सड़क के साथ नीचे करीब 40 फीट गहरी खाई थी।