उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रविवार सुबह एक बस के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से 48 यात्रियों की मौत हो गयी और 10 घायल हो गये। घायलों में से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस और SDRF की टीमों ने राहत अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पौड़ी के पुलिस अधीक्षक जगतराम जोशी ने बताया कि बस भवन से रामनगर जा रही थी। कबीन गांव के पास ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 45 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 3 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को रामनगर के अस्पताल और धूमाकोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जोशी ने बताया कि हादसे के समय बस में 58 यात्री सवार थे। हालांकि, क्षमता से अधिक यात्रियों के सवार होने के कारण हादसा होने की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हादसे के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
यात्रियों की मौत पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि तुरंत देने का निर्देश दिया।