चंडीगढ़ से शिमला के बीच चलने वाली ‘हैली टैक्सी सेवा’ सोमवार से महंगी हो जाएगी। हैली टैक्सी में सफर करने के लिए अब यात्रियों को 500 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। बता दें कि बीते जून महीने में हैली टैक्सी सेवा का चंडीगढ़ से शिमला के लिए एक तरफ का किराया प्रति व्यक्ति 2,999 रुपए रखा था पर अब यह किराया बढ़ाकर 3,499 रुपए कर दिया गया है।
बढ़े हुए किराए के ब्रेकअप के तहत प्रति व्यक्ति किराया 3,344 रुपए समेत 155 रुपए GST के रूप में लिए जाएंगे। कुल किराया 3,499 रूपये प्रति व्यक्ति लगेगा। शिमला से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली हैली टैक्सी सेवा को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बीते 4 जून को शुरू हुई यह सेवा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया था। इसके बाद से हैली टैक्सी सेवा सप्ताह में 2 दिन सोमवार व शुक्रवार को शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से शिमला व चंडीगढ़ के बीच जारी है।