सिंगर परमीश वर्मा पर हमला करने वाले गैंगस्टर को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह ढाहा उर्फ बाबा को पुलिस पंजाब से ट्रेस करती आ रही थी और उसके चंडीगढ़ सेक्टर-43 में प्रवेश करते ही चंडीगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
फायरिंग के दौरान दिलप्रीत हुआ घायल
गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा को पंजाब पुलिस जालंधर से ट्रेस कर रही थी और उसके चंडीगढ़ सेक्टर-43 में प्रवेश करते ही चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम टीम को भनक लग गयी। गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा ने जब भागने की कोशिश की तो लिस और दिलप्रीत बाबा के बीच फायरिंग हुई। गोलियां दिलप्रीत की जांघ में लगने से वह वहीं गिर पड़ा।
फायरिंग की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और वारदात का जायजा लिया। एस.एस.पी. चंडीगढ़ निलांबरी जगदाले ने बताया कि मोहाली और पंजाब पुलिस की जॉइंट ऑप्रेशन टीम को सूचना मिली थी कि दिलप्रीत एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार चंडीगढ़ की तरफ जा रहा है।
जख्मी गैंगस्टर दिलप्रीत को PGI लेजाया गया
फायरिंग में दिलप्रीत के गोली लगने के बाद उसे जख्मी हालत में चंडीगढ़ की जगह मोहाली फेज-6 के सिविल अस्पताल लाया गया। कड़ी सुरक्षा में जब अस्पताल लाया गया तो उसकी दांई जांघ पर गोली लगने से काफी खून बह रहा था। जहां दिलप्रीत को ड्रिप, पेन किलर का टीका लगाने के बाद उसे पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में रैफर कर दिया गया।
काफी दिनों से पुलिस कर रही थी ट्रेस
गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा को इंटेलीजेंस विंग की टीम काफी दिनों से ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी। वीरवार को दिलप्रीत की ओर से सोशल मीडिया पर कुछ अपडेट करने के लिए अपना अकाउंट ओपन किया गया था। अकाउंट ओपन होते ही उसकी लोकशन ट्रेस हो गई परंतु जब तक पुलिस ट्रैप लगाकर ट्रेस लोकेशन पर पहुंची तब तक ढाहा वहां से जा चुका था। इंटेलीजेंस की टीम ने अपना आपरेशन जारी रखा। सोमवार को फिर से ढाहा की लोकेशन जालंधर में आई और तभी से उसे ट्रेस करते हुए इंटेलीजेंस विंग की टीम चंडीगढ़ तक पहुंच गई।
पिस्टल चले हुए कारतूस और गाड़ी
मौका-ए-वारदात पर पुलिस ने एक पिस्तौल जिंदा कारतूस, चले कारतूस और एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है। बता दें कि सरपंच सतनाम हत्या मामले में पिछले करीब 2 साल से पुलिस को दिलप्रीत बाबा की तलाश थी। कई पंजाबी सिंगरों को धमकी दिए जाने के मामले में भी दिलप्रीत बाबा पिछले काफी समय से सुर्खियों में रहा है।